पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में डेंगू के डंक से कई पुलिस कर्मी व अधिकारी प्रभावित हुए है, क ई अस्पताल में भरती है तो कई घरों में रहकर इलाज करा रहे है, यहां तक कि पुलिस कर्मी की मौत के मामले भी सामने आए है, ऐसे में भी राजपत्रित अधिकारी व थानाप्रभारी प्रतिदिन पीडि़तों से सुबह-शाम बात करके उनकी कुशलक्षेम पूछे, यदि कोई परेशानी हो तो तत्काल मुझे अवगत कराए, इस आशय के निर्देश एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दिए है.
एसपी श्री बहुगुणा ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाईन एवं पुलिस क्वाटरों में रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिजनों में भी यदि कोई बीमार है तो उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है, प्रतिदिन सुबह-शाम की गणना में पूछेंगे. समस्त थानों में एक रजिस्टर रखा जाए जिसमे संक्रमित अधिकारी-कर्मचारी का नाम, स्वास्थ की स्थिति, किसके द्वारा कब बात की गयी का उल्लेख किया जाए.
पुलिस अस्पताल में सारी जांच की सुविधाएं-
एसपी श्री बहुगुणा ने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियो एवं उनके परिवार को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अस्पताल की पैथालॉजी में डेंगू टाईफाईड, मलेरियाए सीबीसी, केलोस्ट्राल, शुगर, यूरिया, क्रिटेनिन, एसजीओटी एवं एसजीपीटी, सीआरपी, आदि के टैस्ट की व्यवस्था करायी गयी है. पुलिस अस्पताल में एक मेडिकल शॉप भी खुलवाई गयी है, जिसमें 30 से 35 प्रतिशत कम रेट में दवाईयॉ पुलिस कर्मियों को उपलब्ध करायी जाती है.
सभी थाना, चौकी व पुलिस आवासों में दवा का छिड़काव कराया जाए-
एसपी श्री बहुगुणा ने जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रतिदिन नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर थाना, चौकी एवं पुलिस क्वाटरों में फॉगिंग मशीन से मच्छर नाशक दवा का छिडकाव कराने हेतु आदेशित किया गया है. वही निर्देशित किया गया है कि कहीं भी पानी का जमाव न होने दें, यदि थाने, पुलिस क्वाटर के पास गड्ढे है तो उन्हें तत्काल मिट्टी से भरवा दें ताकि पानी का भराव न हो सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रेल एसपी विनायक वर्मा का समाजसेवी दुर्गेश शाह ने किया स्वागत, अभिनन्दन
जबलपुर में होटल के कमरे में रुके वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने मनाया हिन्दी दिवस
जबलपुर आ रहे कारोबारियों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत
Leave a Reply