जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली के बीच 15 सितम्बर से चलेगी एक और मेमू ट्रेन

जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली के बीच 15 सितम्बर से चलेगी एक और मेमू ट्रेन

प्रेषित समय :20:17:54 PM / Tue, Sep 14th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार 15 सितंबर से मंडल में एक और नई मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह मेमू ट्रेन कटनी स्टेशन से प्रारंभ होकर बरगवां स्टेशन (सिंगरौली) तक जाएगी तथा उसी दिन वापस कटनी आएगी.

इस मेमो ट्रेन के संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी से आज बुधवार 15 सितंबर को प्रात: 6.00 बजे स्पेशल मेमू ट्रेन नंबर 06623 बारगांवा  के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन  मार्ग में 25 स्टेशनों खन्ना बंजारी, विजय सोता, व्यवहारी, जोवा, गजरा बहरा आदि पर रुकते हुए बरगवां दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में  बरगवां से दोपहर 13.45 बजे चलकर उक्त मार्ग से होते हुए मेमू ट्रेन कटनी में रात 20.10 बजे आएगी. 8 कोचों की यह मेमो ट्रेन इस क्षेत्र की पहली तथा मंडल की चौथी मेमू ट्रेन रहेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस मेमू ट्रेन में आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रेप के आरोपी शुभांग गोटिया को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

जबलपुर एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा: बीमार पुलिस कर्मियों से सुबह-शाम पूछे उनकी कुशलक्षेम

जबलपुर में एक माह के लिए कूलर पर प्रतिबंध

जबलपुर में अधारताल तिराहा को छावनी बनाकर सीएसपी कर रही थी चेकिंग, लोगों को रोककर की जा रही अभद्रता, बदसलूकी

जबलपुर में रेल एसपी विनायक वर्मा का समाजसेवी दुर्गेश शाह ने किया स्वागत, अभिनन्दन

जबलपुर में सीएसपी का इशारा होते ही कांग्रेसियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, डेंगू के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन

Leave a Reply