पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर अब सात किलोमीटर लम्बा होगा, इसके लिए केन्द्र सरकार से 78 करोड़ रुपए अतिरिक्त स्वीकृत हुए है, जिसकी कुल लागत 836 करोड़ रुपए होगी.
बताया जाता है कि दमोहनाका से मदनमहल तक बनने जा रहे फ्लाई ओवर के लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 758 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति दी थी तब इसकी कुल लम्बाई 6 किमी तय की गई थी किंतु दमोहनाका से मदन महल तक बनने वाले फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ाये जाने को लेकर मांग की जा रही थी जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की गईतो उन्होने 78 करोड़ अतिरिक्त स्वीकृत किये है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर में दमोहनाका चौराहे के साथ साथ दो रैंप औऱ बनाए जाए एक अधारताल की ओर एवं दूसरा पाटन रोड की तरफ जाए ताकि शहर की जनता अपने गंतव्य पर सुविधा अनुसार पहुंच सके.
चौराहे का यातायात सुचारू रूप से चल सके इसे स्वीकार करते हुए नितिन गडकरी ने 78 करोड की अतिरिक्त राशि स्वीकृत कर दी है, अब कुल लागत राशि 836 करोड़ और कुल लम्बाई कुल 7 किमी हो गयी है. इस संबंध में सांसद राकेश सिंह ने कहा कि विकास के जिन कार्यो को लेकर जबलपुर को उपेक्षित होना पड़ता था अब उपेक्षा के दिन दूर हो गये और वो सारी सौगातें जबलपुर को मिल रही हैं जो पहले कभी नही मिली. जबलपुर के लिए विकास कार्यो का ये क्रम आने वाले समय में भी जारी रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के डाक्टर दिगंत पाठक ने बिना चीरफाड़ के किया आंतों के कैंसर का सफल आपरेशन
जबलपुर में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में ट्रक-टेंकर के परखच्चे उड़े, 4 गंभीर
जबलपुर में फीका रहा कालेजों का पहला दिन, कहीं छात्र नहीं तो कही स्टाफ..!
जबलपुर में आदिवासी संगठनों की अगुवाई में कांग्रेस मनाएगी शंकरशाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
Leave a Reply