पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पाटन रोड पर आज शाम 5 बजे के लगभग अचानक सड़क पर गाय के आने से ट्रक व टेंकर में आमने सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, वहीं दोनों वाहन के चालक व कंडेक्टर गंभीर रुप से घायल हो गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.
पुलिस के अनुसार पाटन से जबलपुर रोड पर तिलगवां गांव के समीप आज वाहनों की आवाजाही लगी रही, इस दौरान अचानक गाय दौड़ते हुए सड़क पर आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में टेंकर व ट्रक में आमने-आमने से भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, दुर्घटना में ट्रक चालक श्याम प्रसाद शर्मा, कंडेक्टर राजू यादव, टेंकर चालक चंद्रभान उपाध्याय निवासी दमोह व कंडेक्टर राकेश पाठक के शरीर पर गंभीर चोटें आई. चारों घायल टेंकर व ट्रक के अंदर ही फंसे रहे, राह चलते लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी, इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिससे रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर तत्काल पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चारों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, घटना के बाद पुलिस ने क्रे न बुलवाकर दोनों वाहनों को सड़क से किनारे कराया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आदिवासी संगठनों की अगुवाई में कांग्रेस मनाएगी शंकरशाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
जबलपुर में गुमे हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे चेहरे..!
जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली के बीच 15 सितम्बर से चलेगी एक और मेमू ट्रेन
जबलपुर में रिश्वत लेने के लिए सैल्समैन ने रखा था प्राइवेट आदमी, लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़ा
जबलपुर में रेप के आरोपी शुभांग गोटिया को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
Leave a Reply