पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानीताल सूतिका गृह में आज उस वक्त हंगामा व अफरातफरी मच गई, जब एक महिला की बच्ची को जन्म देते ही मौत हो गई. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.
बताया गया है कि ग्राम पटोरी मझौली में रहने वाले अम्बर मिश्रा की पत्नी गर्भवती रही, जिन्हे आज अम्बर चेकअप कराने के लिए सूतिका गृह लेकर आए, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद वेदिका को भरती कर लिया, कुछ देर बाद वेदिका को नार्मल डिलीवरी हुई और उसने बेटी को जन्म दिया, बेटी के जन्म की खबर मिलते ही पति अम्बर सहित परिवार के अन्य सदस्य भी आए गए, सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं रह पाई, कुछ देर बाद ही खबर आई कि जन्म के बाद भी वेदिका के पेट में बहुत दर्द हो रहा थी और उसकी मौत हो गई. वेदिका की मौत की खबर सुनते ही परिजन आगबबूला हो गए, जिन्होने हंगामा करते हुए डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वेदिका डिलीवरी के बाद दर्द से तड़पती रही लेकिन डाक्टर नहीं आए, समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हुई है. हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने परिजनों को शांत कराया, इसके बाद परिजनों ने मदनमहल थाना पहुंचकर शिकायत की. इधर महिला की मौत के बाद डाक्टर भी हैरान है, उनका भी कहना है कि नार्मल डिलीवरी में हुए दर्द को वेदिका बर्दाश्त नहीं कर पाई, हमने पूरी कोशिश की लेकिन हम बचा नही पाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में गुमे हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे चेहरे..!
जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली के बीच 15 सितम्बर से चलेगी एक और मेमू ट्रेन
जबलपुर में रिश्वत लेने के लिए सैल्समैन ने रखा था प्राइवेट आदमी, लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़ा
जबलपुर में रेप के आरोपी शुभांग गोटिया को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
जबलपुर एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा: बीमार पुलिस कर्मियों से सुबह-शाम पूछे उनकी कुशलक्षेम
Leave a Reply