जबलपुर के तुलाराम चौक में पर्ल ट्रेडर्स, क्वालिटी वॉच, दी टाईम्स में बिक रही फास्टट्रेक के नाम पर नकली घड़ी, पुलिस दबिश में खुलासा

जबलपुर के तुलाराम चौक में पर्ल ट्रेडर्स, क्वालिटी वॉच, दी टाईम्स में बिक रही फास्टट्रेक के नाम पर नकली घड़ी, पुलिस दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :17:50:30 PM / Thu, Sep 16th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तुलाराम चौक माकेर्ट में पर्ल ट्रेडर्स, क्वालिटी वॉच हाउस व दी टाइम्स नामक दुकान के संचालकों द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घड़ी बेचकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है, इस बात की शिकायत मिलने पर आज ओमती पुलिस ने तीनों दुकानों पर छापा मारकर फास्टट्रेक कंपनी के नाम से बिक रही नकली घडिय़ां बरामद की है. पुलिस की कार्यवाही से दुकानदारों में अफरातफरी मची रही, यहां तक कि कुछ दुकानदार तो मौका फायदा उठाकर भाग निकले, यहां से पुलिस ने करीब 425 नकली घड़ी बरामद की है.

पुलिस के अनुसार ईआईपीआर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारी मयंक शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी इंदौर ने ओमती थाना में लिखित शिकायत दी है कि तुलाराम चौक मार्केट के पास तीन दुकानों से फास्ट ट्रेक कंपनी  के नाम पर नकली घडिय़ां बेची जा रही है, जिसपर पुलिस की टीम ने आज तुलाराम चौक स्थित  पर्ल ट्रेडर्स, क्वालिटी वाच व जयमाता दी टाईम्स घड़ी दुकान पर एक साथ छापा मारा, जहां पर दुकान के संचालक मुकेश चिमनानी उम्र 42 वर्ष के कब्जे से फास्ट्रेक कम्पनी की हुबहू दिखने वाली 237 नग नकली घडिय़ा, क्वालिटी वाच घड़ी दुकान में रितेश कुमार जयसिंघानी उम्र 39 वर्ष के कब्जे से 114 नग व जय माता दी टाईम्स घड़ी दुकान में मालिक सुरेश जयसिंघानी उम्र 42 वर्ष के कब्जे से फास्ट टेक कम्पनी की 74 नग नकली घडिय़ां बरामद की गई है. इस तरह तीनों दुकान संचालकों से  कुल 425 नग नकली घडिय़ां कीमती लगभग 3 लाख 2 हजार रूपये की मिली है, पुलिस ने दुकान संचालक मुकेश चिमनानी उम्र 42 वर्ष निवासी नेपियर टाउन ओमती, रीतेश कुमार जयसिंघानी 39 वर्ष निवासी स्टेट बैंक कालोनी कोतवाली, सुरेश जयसिंघानी उम्र 42 वर्ष निवासी आनंद कालोनी बल्देवबाग कोतवाली के विरूद्ध धारा 51, 63 कॉपीराईट अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया, पुलिस की कार्यवाही ने इस तरह के कारोबार करने वाले दुकानों में हड़कम्प मचा रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-कटनी में सहारा इंडिया के कार्यालयों में ईओडब्ल्यू का छापा, महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद, पूछताछ शुरू

जबलपुर में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में ट्रक-टेंकर के परखच्चे उड़े, 4 गंभीर

जबलपुर में फीका रहा कालेजों का पहला दिन, कहीं छात्र नहीं तो कही स्टाफ..!

जबलपुर के निजी अस्पताल में बेटी को जन्म देते ही मां की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

जबलपुर में आदिवासी संगठनों की अगुवाई में कांग्रेस मनाएगी शंकरशाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस

जबलपुर में गुमे हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे चेहरे..!

Leave a Reply