जबलपुर. मंडला जिले के नैनपुर में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक और उसके दो सहयोगियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने डायवर्सन के एवज में 28 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा के बताया कि जहरमऊ नैनपुर के रहने वाले सुभाष जांघेला ने 1 सिंतबर को शिकायत की थी. उनकी जमीन का डायवर्सन होना था. इसके लिए वह नैनपुर तहसील में राजस्व निरीक्षक अयाब सिंह बरकड़े से मिले. अयाब ने वसूली के लिए रखे अपने दो प्राइवेट कर्मियों राजा और समीर के पास भेज दिया. दोनों ने डायवर्सन के लिए 30 हजार रुपए मांगे. एसपी ने उनकी बातचीत को शिकायत के बाद ट्रैप कराया. मोलभाव के बाद 28 हजार रुपए में सौदा तय हुआ.
एसपी के निर्देश पर पहुंची टीम
एसपी के निर्देश पर डीएसपी जेपी वर्मा की अगुवाई में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव की टीम शुक्रवार को शिकायतकर्ता के साथ नैनपुर पहुंची. आरोपियों ने सुभाष जांघेला को रिश्वत की रकम लेकर नैनपुर तहसील कार्यालय बुलाया. और वहां राजा और समीर को राजस्व निरीक्षक ने पैसे लेने के लिए भेजा. दोनों पैसे लेकर जैसे ही राजस्व निरीक्षक के पास पहुंचे. वहां मौजूद टीम ने तीनों को दबोच लिया. लोकायुक्त की टीम ने तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में एक और महाघूसकांड: ACB ने 5 लाख की रिश्वत लेते 2 अधिकारियों को दबोचा
ऋण पुस्तिका बनाने पटवारी ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
30 हजार रुपये रिश्वत लेकर भागने लगा एएसआई, लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा
विभागीय जांच समाप्त करने के लिये सीईओ मांग रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा, देखे वीडियो
लोकायुक्त टीम को देखते ही रिश्वत के 7 हजार फेंककर जेल के अंदर भागा कम्पाउंडर
लोकायुक्त टीम को देखते ही रोजगार सहायक ने रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंके, सरपंच ने लगाई दौड़
Leave a Reply