ऋण पुस्तिका बनाने पटवारी ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

ऋण पुस्तिका बनाने पटवारी ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :15:34:51 PM / Thu, Sep 9th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के मंडला जिले की नैनपुर तहसील में ऋण पुस्तिका बनाने पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी केशव प्रसाद को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी केशव प्रसाद ने विवाद करते हुए बचने की कोशिश की जिसे अधिकारियों ने शांत कराया. लोकायुक्त टीम की कार्यवाही से कुछ देर के लिए हड़कम्प मचा रहा.  

इस संबंध में लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास ने बताया कि महाराजपुर मंडला निवासी चंद्रशेखर तिवारी उम्र 38 वर्ष ने ऋण पुस्तिका बनाने के लिए हल्का नम्बर 09 के पटवारी केशव प्रसाद से मुलाकात की, जिन्होने पुस्तिका बनाने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की. चंद्रशेखर तिवारी ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से इस बात की शिकायत की, जिसपर पटवारी केशव प्रसाद व चंद्रशेखर के बीच की बातचीत को टेप कराया और आज चंद्रशेखर ने फिर पटवारी केशव प्रसाद को फोन लगाया तो कहा गया कि राधाकृष्ण मंदिर वार्ड क्रमांक 11 स्थित घर आ जाए, चंद्रशेखर ने आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग घर पहुंचकर जैसे ही पांच हजार रुपए पटवारी केशव प्रसाद को दिए तभी लोकायुक्त इंस्पेक्टर कमलसिंह, रंजीतसिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजयसिंह, जीत सिंह ने घर के अंदर दबिश देकर पटवारी केशव प्रसाद को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम को देखते ही पटवारी केशव प्रसाद हतप्रभ रह गए, उन्होने रुपए फेंकते हुए विवाद करना शुरु कर दिया. यहां तक कि पटवारी ने शोर मचाते हुए परिजनों सहित अन्य लोगों को शोर मचाते हुए बुला लिया. जिन्हे लोकायुक्त टीम ने कानूनी कार्यवाही में दखल न देने की बात कहकर समझाइश दी. लोकायुक्त की कार्यवाही से काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा. पीडि़त का कहना था कि ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए वह करीब 6 माह से भटक रहा है, जिससे भी पुस्तिका बनवाने के लिए कहा जाए तो वह रिश्वत की मांग करता रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply