जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत पनागर के सीईओ उदय राज सिंह को विभागीय जांच समाप्त करने के लिये सचिव सोनेलाल पटेल से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंग हाथ पकड़ा.
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लखना के सचिव सोनेलाल पटेल द्वारा लोकायुक्त में जनपद पंचायत पनागर सीईओ उदय राज सिंह के खिलाफ शिकायत कर बताया था कि सीईओ द्वारा विभागीय जांच समाप्त करने की एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
सचिव सोनेलाल पटेल की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने सीईओ को रंगे हाथों ट्रेप करने की योजना तैयार की. इसी के तहत आज शुक्रवार को सचिव सोनेलाल को रिश्वत के रुपये लेकर सीईओ के पास भेजा. सचिव सोनेलाल ने जैसे ही सीईओ उदय राज सिंह को 10,000 रुपये नगद दिये, वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
सीईओ को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ने में लोकायुक्त टीम के निरीक्षक स्वप्निल दास, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, शरद पांडे एवं चालक राकेश विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हाईकोर्ट के नए जज बने प्रणय वर्मा, पिता भी रह चुके है एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
एमपी का शातिर ठग दिलशाद खान जबलपुर में गिरफ्तार, परिजनों से मिलने पहुंचा था
एमपी में पहली से आठवीं तक स्कूलों को खोलने की तैयारी..!
एमपीएसयू ने नालंदा पब्लिक स्कूल के खिलाफ खोला मोर्चा, मनमाना वसूल रहे फीस
जबलपुर एसटीएफ ने एमपी-महाराष्ट्र बार्डर से पकड़ा शिकारी: टाइगर की हड्डियां, हिरण के सींग मिले
Leave a Reply