अभिमनोजः कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार की जिद का फायदा किसे हो रहा है?

अभिमनोजः कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार की जिद का फायदा किसे हो रहा है?

प्रेषित समय :21:40:45 PM / Sat, Sep 25th, 2021

नजरिया. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 10 माह से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने 27 सितंबर 2021 को भारत बंद करने का ऐलान किया है.

यकीनन, इससे आमजन को परेशानी होगी, आर्थिक नुकसान भी होगा, तो फायदा किसे होगा?

वैसे देखें तो, किसानों का तो नुकसान हो ही रहा है, परन्तु बीजेपी को भी कोई सियासी फायदा नहीं हो रहा है?

किसान आंदोलन के समर्थन में कई बीजेपी समर्थक ही बीजेपी से दूर हो गए हैं!

बड़ा सवाल यह है कि यदि ये हालात हैं, तो मोदी सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि तीन कृषि कानूनों को लेकर जिद पर अड़ी है?

खबर है कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान संगठन देश के तमाम राज्यों में सभाएं कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह भारत बंद में किसानों का समर्थन करें.

दिलचस्प बात यह है कि किसान आंदोलन के दौरान कृषि कानून रद्द करने के अलावा एमएसपी का मुद्दा और जुड़ गया है, तो अभी किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया- उत्तर प्रदेश में गन्ने का रेट सवा चार सौ से कम मंजूर नहीं, 370 रुपये का वादा साढ़े चार साल पहले अपने घोषणा पत्र में किया था, महंगाई और जोड़ ले सरकार, काले कृषि कानूनों के साथ ही गन्ने और बिजली के मुद्दे पर भी मोर्चेबंदी करेंगे?

मतलब- मोदी सरकार की जिद, बीजेपी को ही भारी पड़नेवाली है, नए-नए मुद्दे और सामने आ रहे हैं, तो जो किसान 2020 तक बीजेपी के समर्थन में खड़े थे, वे भी दूर हो रहे हैं!

सियासी सयानों का सवाल है कि मोदीजी तो अपनी जिद पर अड़े हैं, लेकिन क्या बीजेपी के दूसरे नेता भी बढ़ते सियासी खतरे को नहीं देख पा रहे हैं?

https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1441747754854719494

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः किसान आंदोलन! फायदा किसी का भी हो, लेकिन नुकसान बीजेपी का तय है?

देश के मुद्दे पर विदेशी हस्तक्षेप चाहते हैं राकेश टिकैत, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के सामने बाइडेन करें किसान आंदोलन पर बात

पीएम मोदी से मिले हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, किसान आंदोलन को लेकर हुई चर्चा

खट्टर साहेब! पंजाब के कैप्टन से उलझना बेमतलब है, किसान आंदोलन तो केंद्र सरकार के कैप्टन की मेहरबानी है?

किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सही सवाल- सड़कें बंद क्यों हैं?

किसान आंदोलन! कल, आज और कल....

अभिमनोजः किसान आंदोलन पर निर्भर है अगला पंजाब विधानसभा चुनाव?

हरियाणा सरकार ने किया मोदी सरकार के झूठ का पर्दाफाश, किसान आंदोलन में मरने वालों का बताया रिकार्ड

किसान आंदोलन: राकेश टिकैत बोले- जब तक सरकार नहीं मानेगी हम बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे

Leave a Reply