अभिमनोजः यह तय है कि विकास की नहीं, जाति-धर्म की राजनीति ही चलेगी?

अभिमनोजः यह तय है कि विकास की नहीं, जाति-धर्म की राजनीति ही चलेगी?

प्रेषित समय :21:36:28 PM / Sun, Sep 26th, 2021

नजरिया. पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास जैसे सैद्धांतिक जुमले भले ही उछालते हों, लेकिन उनकी प्रायोगिक सोच शेष दलों से अलग नहीं है, लिहाजा यह तय है कि चुनाव में विकास की नहीं, जाति-धर्म की राजनीति ही चलेगी?

जो जाति वोट दिला दे, जो धर्म वोट दिला दे, जो दलबदलू वोट दिला दे- चाहे वो अच्छा हो या भ्रष्ट हो, सब चलेगा, बस वोट मिलने चाहिए, सत्ता मिलनी चाहिए!

यूपी का विधानसभा चुनाव भी जाति-धर्म के आधार पर ही लड़ा जाएगा?

कोई ब्राह्मणों को मना रहा है, कोई पिछड़ों को साध रहा है, कोई एक धर्म का ठेकेदार बना है, तो कोई दूसरे धर्म का, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अपनी पसंद की जाति-धर्म वालों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कौन क्या कर रहा है?

खबर है कि योगी सरकार का दूसरी बार कैबिनेट विस्तार हुआ है और 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली है. सबसे पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए जितिन प्रसाद ने शपथ ली, जो पहले ब्राह्मण हित के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे थे, अब उनके कंधों पर नाराज ब्राह्मणों को साधने की जिम्मेदारी है? जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें 3 ओबीसी, 2 दलित, 1 एसटी और 1 ब्राह्मण चेहरा हैं!

सियासी सयानों का मानना है कि जाति-धर्म की राजनीति तभी खत्म होगी, जब मतदाता जाति-धर्म को भूलाकर असली मुद्दों पर मतदान करेंगे?

https://twitter.com/ashutosh83B/status/1442125499891740680?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Enews%7Ctwgr%5Etweet

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विश्व नदी दिवस पर बोले पीएम मोदी- नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का काम सबके प्रयास से संभव

साहेब! आपदा में अवसर- पीएम केयर्स का टाइटल भी बेच दिए हो, का? फंड का नाम मोदी केयर्स फंड क्यों नहीं?

अभिमनोजः कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार की जिद का फायदा किसे हो रहा है?

संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाईं भारत की उपलब्धियां, चाणक्य का दिया, हवाला, यूएन में सुधार की वकालत

ममता बनर्जी को केंद्र ने रोम जाने की इजाजत नहीं दी, सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कही ये बात

राहुल गांधी ने कमला हैरिस के भाषण पर पीएम मोदी पर कसा तंज, आपको तो ये अच्छा नहीं लगा होगा

Leave a Reply