नागपुर से नकली नोट लाकर जबलपुर में चला रहा युवक गिरफ्तार

नागपुर से नकली नोट लाकर जबलपुर में चला रहा युवक गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:03:08 PM / Wed, Sep 29th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर.मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम नेगई मझौली में नकली नोट चला रहे युवक अरविंद बर्मन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी अरविंद बर्मन के कब्जे से दस हजार 300 रुपए के नकली नोट बरामद किए है.  

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम काकरखेड़ा में रहने वाला अरविंद पिता बिहारी बर्मन उम्र 27 वर्ष अपने साथी के साथ नागपुर जाता, जहां से वह 4 हजार रुपए के असली नोट देकर दस हजार के नकली नोट लेकर गांव आता रहा. इसके बाद मझौली के आसपास गांव में नकली नोट चलाता रहा, जिससे किसी को नकली नोट के बारे में पता भी नहीं चलता रहा, लम्बे समय से नकली नोट चला रहा अरविंद रात के वक्त ग्राम नेगई में निरपत राजपूत की किराना दुकान के सामने स्कूटी पर बैठकर नकली नोट चलाने की फिराक में रहा, अरविंद की गतिविधियां संदिग्ध होने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अरविंद को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 500 रुपये के 11 नोट एवं 200 रूपये के 24 नकली नोट मिले है. जांच करने पर पुलिस ने पाया कि नकली नोटों के दाहिने हिस्से के खाली जगह पर गांधी जी की फोटो नहीं दिख रही थी तथा करेंसी नोट के दाहिने हिस्से की पट्टी मे नोट की राशि भी नही दिख रही थी, 200 रुपये के 24 नोट में एक ही सीरियल नम्बर लिखे हुये थे, इसी प्रकार 500 के 10 नोटों पर एक हीे सीरियल नम्बर तथा 500 के 1 नोट पर दूसरा सीरियल नम्बर लिखा था. पुलिस को पूछताछ में आरोपी अरविंद बर्मन ने बताया कि अभी तक वह नागपुर से करीब 40 हजार रुपए के नकली नोट लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चला चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

Leave a Reply