जबलपुर में पत्थर पटककर कपड़ा व्यापारी की हत्या, सुरक्षा संस्थान के खंडहर हो चुके आवास में फेंकी लाश

जबलपुर में पत्थर पटककर कपड़ा व्यापारी की हत्या, सुरक्षा संस्थान के खंडहर हो चुके आवास में फेंकी लाश

प्रेषित समय :15:54:10 PM / Thu, Sep 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोकलपुर के कपड़ा व्यापारी दीपक फूलमाली की बदमाशों ने पत्थर पटककर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को वैजनाथन नगर जीसीएफ के खंडहरनुमा आवास में फेंक दी, आज सुबह पत्नी तलाश करते हुए गुजरी तो दीपक को इस हालत में देखकर चीख पड़ी, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने कपड़ा व्यापारी की खून से लथपथ लाश देखी तो स्तब्ध रह गए, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद नगर निवासी दीपक फूलमाली की गोकलपुर में कपड़े की दुकान है, दीपक रोज की तरह 9 बजे दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हो गए, इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने दीपक को रास्ते में रोककर पत्थर पटककर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को वैजनाथन नगर के खंडहर हो चुके क्वाटरों में लाश फेंक दी, रात दस बजे तक दीपक के घर न पहुंचने से पत्नी प्रीति चिंतित हो गई, मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल फोन स्विच आफ रहा, देर रात तक वे दीपक का इंतजार करती रही, परिचितों व रिश्तेदारों को फोन कर पूछताछ भी की लेकिन दीपक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई, आज सुबह पत्नी प्रीति दीपक की तलाश करते हुए घर से निकल गई, जब वह वैजनाथन नगर से गुजर रही थी तो उनकी नजर खंडहरनुमा आवास पर पड़ी देखा तो दीपक खून से लथपथ मृत हालत में पड़े है, सिर व चेहरे पर पत्थर पटके जाने के कारण गहरी चोट के निशान है, पति को इस हालत में देख प्रीति चीख पड़ी, महिला के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने दीपक को इस हालत में देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए, देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि मृतक कपड़ा व्यापारी दीपक की पत्नी प्रीति का कहना है कि पति की किसी से कोई बुराई नहीं है, बल्कि उनकी दो बहनों के बीच जरुरत जेवरों की चोरी होने को लेकर विवाद चल रहा है,  जिसके चलते पिछले दिनों दीपक ने बड़ी बहन को थाना ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

Leave a Reply