डब्ल्यूसीआरईयू के नेतृत्व में रेलकर्मी जागरूकता अभियान का आगाज 1 अक्टूबर से

डब्ल्यूसीआरईयू के नेतृत्व में रेलकर्मी जागरूकता अभियान का आगाज 1 अक्टूबर से

प्रेषित समय :20:24:55 PM / Thu, Sep 30th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वावधान में पूरे कोटा मंडल के तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन, श्रीमहावीरजी, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, बांरा, बूंदी, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ, विक्रमगढ़ आलोट व कोटा की सभी शाखाओं द्वारा रेलकर्मी जागरूकता अभियान का आगाज किया जायेगा.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलकर्मी जागरूकता अभियान का आयोजन 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल के समस्त स्टेशनों, कार्यस्थलों, डिपो व गैंग यूनिटों में यूनियन पदाधिकारी प्रत्येक रेलकर्मचारी से सम्पर्क करेगें.

जागरूकता अभियान के तहत केन्द्र सरकार की मोद्रीकरण नीति के तहत 400 रेलवे स्टेशनों, 90 पैसेन्जर ट्रेनों, 1400 किमी का रेलवे ट्रेक, 265 गुड्स शैड, 741 किमी का कोकंण रेलवे, 4 हिल स्टेशन, 673 किमी. का डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 15 रेलवे स्टेडियम तथा रेलवे कॉलोनियों को निजी हाथों में सौंपने हेतु मोद्रीकरण एवं निजीकरण की नीति अपनाने जा रही है.

इस नीति के लागू होने के बाद व्यापारी वर्ग, युवा वर्ग, विद्यार्थी वर्ग, महिला वर्ग, पेंशनर्स एवं वरि. नागरिक वर्ग, दैनिकयात्री, श्रमिक वर्ग, खिलाड़ी, कलाकार, पत्रकार एवं मीडियाकर्मी, बुद्धिजीवी वर्ग जिसमें प्रोफेसर, जज, एडवोकेट, डॉक्टर, एनजीओ एवं जन समितियां, रेलकर्मचारियों पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जायेगा.

रेलकमीज़् जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक रेलकर्मचारियों से सम्पर्क कर उनके कार्यस्थल, आवास, स्थानान्तरण, प्रमोशन इत्यादि समस्याओं को लिखित में लेकर इनका निराकरण करवाया जायेगा. साथ ही रेलवे में मोद्रीकरण एवं निजीकरण की नीति, एनपीएस के स्थान पर मिनिमम गारटेंड पेंशन, 43600 से अधिक वेतन पाने वाले रेलकर्मचारियों को नाईट डयूटी एलाउंस का भुगतान, सभी विभागों के एमसीएफ/एसीएम को ग्रेड पे 4600 में अपग्रेड करना, इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रेकमैनों को ग्रेड पे 4200 व ग्रेड पे 4600 दिलवाना, रनिंग स्टाफ की सभी केटेगरी को रिस्क एलाउंस दिया जाना, गुड्स लोको पायलेट को 4200 ग्रेड पे दिया जाना, पैसेन्जर लोको पायलेट को 4600 और मेल लोको पालयेट को 4800 ग्रेड पे दिया जाना, सीनियर पैसेन्जर गार्ड को 4600 ग्रेड पे एवं मेल गार्ड को 4800 ग्रेड पे दिया जाना जैसे मांगों को समर्थन में रेलकर्मी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU का प्रयास रंग लाया, एसबीएफ की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों और परिवार जनों के हितार्थ स्वीकृत किए गए कई अनुदान

27 सितम्बर के भारतबंद को कोटा जिले में सफल बनाने के लिये किसानों, मज़दूरों व आमजनों का सम्मेलन सम्पन्न

एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

पमरे के जीएम को WCREU ने बताई कोटा के रेलकर्मचारियों की समस्याएं, सौंपा 27 सूत्रीय ज्ञापन

Leave a Reply