नागपुर से बांदा जा रही यात्री बस जबलपुर में हाइटेंशन लाइन के पोल से टकराई, बाल-बाल बचे 55 यात्री

नागपुर से बांदा जा रही यात्री बस जबलपुर में हाइटेंशन लाइन के पोल से टकराई, बाल-बाल बचे 55 यात्री

प्रेषित समय :21:00:34 PM / Fri, Oct 1st, 2021

जबलपुर. नागपुर से बांदा उत्तर प्रदेश जा रही यात्री बस गुरूवार, शुक्रवार की दरमियानी रात ढाई बजे के लगभग जबलपुर में हाइटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई. बस में 55 यात्री थे. हादसे के चलते बस क्षतिग्रस्त हो गई. पोल तक टेढ़ा हो गया. बिजली के तारों से निकली चिंगारी से यात्री चीखने लगे. खबर पाकर माढ़ोताल पुलिस ने पहले बिजली बंद कराई. इसके बाद यात्रियों को बस से निकलवा कर दूसरी बस से बांदा भिजवाया.

माढ़ोताल पुलिस के मुताबिक हादसा गुरुवार 30 सितंबर की देर रात ढाई बजे की बताई जा रही है. यूपी78 एफटी 7787 नंबर की बस नागपुर से यात्रियों को लेकर बांदा जा रही थी. जबलपुर में कटंगी रोड पर ड्राइवर को नींद के झोंका आ गया. बस लहराते हुए हाईटेंशन लाइन पोल से जा टकराई. हादसे के बाद टीआई माढ़ोताल रीना पांडे ने मौके पर पहुंच कर पहले लाइट बंद कराई. इसके बाद यात्रियों को बस से निकलवाया.

दूसरी बस से भेजा बांदा

हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से हुई शार्ट-सर्किट के चलते चिंगारी निकलने लगी थी. हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी बस से बांदा के लिए रवाना किया गया. शुक्रवार को बिजली विभाग ने पोल सीधा कराते हुए टूटे तारों को जोड़ा, तब जाकर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने लोडिंग वाहन चालक पर हमला कर लूटे रुपए, मोबाइल फोन

कोर्ट का आदेश: जबलपुर के गोहलपुर थानाप्रभारी अरविंद सहित पांच पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की जाए

जबलपुर में रेत खनन को लेकर अराध्या ग्रुप के दो पार्टनर गुटों में टकराव, फायरिंग

जबलपुर में पत्थर पटककर कपड़ा व्यापारी की हत्या, सुरक्षा संस्थान के खंडहर हो चुके आवास में फेंकी लाश

जबलपुर में रोटरी क्लब के विभिन्न केम्प में हुई 2000 लोगों की जांच

नागपुर से नकली नोट लाकर जबलपुर में चला रहा युवक गिरफ्तार

Leave a Reply