कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का रेलकर्मी जागरुकता अभियान आज शनिवार दूसरे दिन भी जारी रहा. इस अभियान के दौरान यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एक-एक कर्मचारी के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. यूनियन महामंत्री मुकेश गालव भी स्वयं कर्मचारियों के कार्यस्थल पहुंचकर जानकारी जुटा रहे हैं. कर्मचारियों को श्री गालव ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिये और मंडल रेल प्रबंधक कोटा को समस्याओं से अवगत कराया.
कोटा मंडल के आलोट, लूनी, नाथुखेड़ी के कर्मचारियों ने आलोट टीटीएम रेस्ट रूम एवं टूल बाक्स लूनी में महामंत्री मुकेश गालव कर्मचारियों के बीच पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बताईं. जिसमें कर्मचारियों के रेल आवास एवं लूनी इस्टेशन पर कोटा नागदा पैसेंजर का ठहराव सम्बंधित समस्या भी बताई एवम नेम नोटिंग, कम आवास, आये दिन कॉलोनी में चोरिया, कर्मचारियों के लिये रेस्ट रूम, साफ सफाई सम्बंधित कई समस्याओं को बताया एवं ट्राफिक विभाग में कई दिनों से ट्रेवलिंग अलाउंस नहीं लग रहे, कुछ कर्मचारियों ने पदोन्नति के संबंध में बताया गालव जी ने तुरन्त डीआरएम को इस समस्या से अवगत करवाया. इस दौरान शामगढ़ ब्रान्च सचिव कोमलसिह, मंगतू खान पठान, सरवन सिंह, हरकेश मीणा, अशोक मलिक ब्रान्च सचिव रमेश नायक आदि उपस्थित रहे.
लोको शाखा कोटा
आज कोटा लोको शाखा द्वारा लॉबी परिसर तथा डीजल शेड कोटा में अभियान आगे बढ़ाया गया. शाखा उपाध्यक्ष कॉम मस्तराम जाट और सहा सचिव कॉम कलामुद्दीन के नेतृत्व में लोको यूथ के सचिव कॉम रमीज, किशन गोपाल मीणा, महेश शर्मा, जोधराज मालव, ओ पी सिंह, उमेश पांडेय, भारत सुमन, गोविंद और विजेंद्र प्रताप मीणा ने रनिंग स्टाफ और शेड स्टाफ से संपर्क कर उनकी समस्याएं जानी. इस दौरान रनिंग स्टाफ और शेड स्टाफ ने सबको नाइट ड्यूटी के भुगतान, शेड में यूनिफॉर्म एवम् अन्य टूल्स मिलने में हो रही देरी, स्टाफ की कमी, सहा लोको पायलट प्रोमोशन लिस्ट एवम् रेलवे आवास संबंधी समस्याओं से यूनियन को लिखित में अवगत करवाया.
ओपन शाखा में जागरुकता अभियान
आज यूनियन की ओपन लाइन शाखा के पदाधिकारियों द्वारा कोटा पार्सल ऑफिस , कोरियर सेल ऑफिस तथा कोटा आरक्षण कार्यालय मैं रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत कर्मचारियों से सघन जनसंपर्क किया तथा उनकी कार्यस्थल एवं अन्य समस्याओं को शीघ्र समाधान हेतु एकत्रित किया. इस जागरूकता अभियान में शाखा के अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव संजय चौहान, संजीव शर्मा , हेमंत शर्मा ,अजय त्रिवेदी , राकेश कुमार, भगवानदास रजक, राजकुमार मीणा, रघुवीर सिंह, देवदीप आदि अनेक शाखा पदाधिकारी मौजूद रहे.
सवाई माधोपुर शाखा का अभियान
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ने बताया कि दूसरे दिन भी कोटा मंडल के तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन, श्रीमहावीरजी, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, बांरा, बूंदी, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ, विक्रमगढ़ आलोट व कोटा की सभी शाखाओं द्वारा रेलकर्मी जागरूकता अभियान का आगाज किया जा रहा है यूनियन के शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलकर्मी रवांजना डूंगर के कर्मचारियों ने यूनियन पदाधिकारियों को बताया कॉलोनी के अंदर जंगली बबूल और झाडिय़ां और 4 फिट का घास उगा हुआ है.
रवांजना स्टेशन क्वार्टरों की टंकियों में पानी नहीं चढ़ रहा नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है और इंदरगढ़ की आरआरबी थाने में बंद होने के कारण कर्मचारियों को मोटरसाइकिल पर या अपने खर्चे पर किराए से साधन करके बिटवीन सेक्शन में सामान ले जाना पड़ रहा है जल्द से जल्द सेक्शन में एक व्हीकल हायर करवाया जाए चाखण नदी के आसपास बिटवीन सेक्शन में कोई हेडपम्प नहीं होने की वजह से पानी की काफी समस्या रहती है. रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक रेलकर्मचारियों से सम्पर्क कर उनके कार्यस्थल, आवास, स्थानान्तरण, प्रमोशन इत्यादि समस्याओं को लिखित में लेकर इनका निराकरण करवाया जायेगा. साथ ही आज के अभियान में मंडल अध्यक्ष कामरेड लोकेंद्र मीणा शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन कोषाध्यक्ष शंकर लाल मीणा कार्यकारी अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर शंभू दयाल मीणा हंसराज गुर्जर विनय प्रताप सिंह जगराम गुर्जर मोहन दीक्षित हरकेश गुर्जर इत्यादि पदाधिकारियों ने भाग लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
पमरे के जीएम को WCREU ने बताई कोटा के रेलकर्मचारियों की समस्याएं, सौंपा 27 सूत्रीय ज्ञापन
Leave a Reply