अभिमनोजः क्या बिहार में कन्हैया कुमार-पप्पू यादव के दम पर कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे?

अभिमनोजः क्या बिहार में कन्हैया कुमार-पप्पू यादव के दम पर कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे?

प्रेषित समय :07:02:15 AM / Wed, Oct 6th, 2021

नजरिया. कन्हैया कुमार के कांग्रेस में आने के बाद अब पप्पू यादव के कांग्रेस में आने की सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं, तो क्या बिहार में कन्हैया कुमार-पप्पू यादव के दम पर कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे?

खबरों पर भरोसा करें तो पप्पू यादव को जन अधिकार पार्टी के कांग्रेस में विलय का प्रस्ताव भी दिया गया है, लेकिन विलय होगा या गठबंधन होगा, अभी साफ नहीं हो पा रहा है!

पप्पू यादव का प्रेस को कहना था कि- बुधवार को कोर कमेटी की बैठक करूंगा, कांग्रेस की पूर्व सांसद और पत्नी रंजीत रंजन से बात करूंगा, इसके बाद राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा, परन्तु कांग्रेस में शामिल होने के प्रेस-प्रश्न पर उनका कहना था कि- कांग्रेस पार्टी तो राजा है और मैं रंक हूं!

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कन्हैया कुमार के आने से जहां कांग्रेस को एक सक्रिय युवा नेता मिला है, वहीं पप्पू यादव आते हैं, तो एक जाना-पहचाना यादव चेहरा कांग्रेस को मिलेगा, मतलब.... इनके कारण बिहार के सियासी समीकरण में बदलाव आएगा और कांग्रेस को फायदा भी होगा, अलबत्ता कितना? इसका फैसला तो उप-चुनाव के बाद ही होगा!

पप्पू यादव @pappuyadavjapl इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ, जनता के आशीर्वाद से आज बाइज्जत बरी हो गया, साबित हो गया फर्जी मुकदमा में मुझे कैद किया गया था, न्यायालय के प्रति आभार-

मैं रुकूंगा नहीं, झुकूंगा नहीं, थकूंगा नहीं, लड़ता रहूंगा] आज से फिर संघर्ष पथ पर आगे बढूंगा!

https://twitter.com/pappuyadavjapl/status/1444938367699873795?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Enews%7Ctwgr%5Etweet

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: हम के प्रवक्ता ने कसा तेजस्वी पर तंज: कहा जो अपने भाई का न हुआ वो अन्य पार्टियों का कैसे हो सकता है

बिहार: जेल से रिहा होते ही पप्पू यादव को कांग्रेस ने दिया टिकट का ऑफर

बिहार के कटिहार में NH 31 पर ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, तीन लोगों की मौत

बिहार के सासाराम में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के समस्तीपुर में तेज बारिश की वजह से गिरी छत, तीन की दर्दनाक मौत

पारले-जी नहीं खाया तो बेटों के साथ होगी अनहोनी, अफवाह फैलते ही बिहार के चार जिलों में बिस्किट का स्टॉक खत्म

Leave a Reply