पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर आज से नियुक्ति देना शुरू कर दिया गया. नियुक्ति से पहले चयनित शिक्षकों को एक अनुबंध पत्र देना होगा, जिसमें यह लिखकर देना होगा कि मुझपर कोई भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है, न ही किसी भी थाना में कोई मामला दर्ज है. इसके अलावा पासपोर्ट साइज के 6 फोटो व नियुक्ति संबंधी सभी सत्यापित दस्तावेज उपलब्ध कराना होगें.
बताया गया है कि चयनित शिक्षकों की अंतिम सूची दो दिन पहले जारी की गई, जिसमें 12043 शिक्षकों के नाम शामिल रहे, प्रतीक्षा सूची व सत्यापन के दौरान रिजेक्ट किए गए शिक्षकों के नामों को शामिल नहीं किया गया है, दस्तावेजों का सत्यापन पूर्ण होने वाले चयनित शिक्षकों के नाम सूची में शामिल किए गए, इनमें 8 हजार 342 उच्च माध्यमिक शिक्षक व 3 हजार 701 शिक्षक है, स्कूल शिक्षा विभाग व आदिम जाति क ल्याण विभाग ने करीब 3 साल पहले 30.554 पदों के लिए परीक्षा ली थी, इनमें से करीब 15 हजार पद स्कूल शिक्षा विभाग के लिए थे, जिसमें 12 हजार 43 के नाम की सूची जारी की गई है, ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में प्रकरण भी विचाराधीन है, इस कारण इस श्रेणी के चयनित शिक्षकों की लिस्ट जारी नहीं की गई, माइक्रोबायोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी से पीजी करने वालों और एक साल में ही दोहरी डिग्री करने वालों को भी होल्ड पर रखा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
Leave a Reply