जबलपुर रेल मंडल में डबलूसीआरईयू का जागरुकता अभियान तेज: रेल कर्मियों से जान रहे समस्या, निजीकरण के नुकसान से कर रहे जागरुक

जबलपुर रेल मंडल में डबलूसीआरईयू का जागरुकता अभियान तेज: रेल कर्मियों से जान रहे समस्या, निजीकरण के नुकसान से कर रहे जागरुक

प्रेषित समय :18:18:39 PM / Fri, Oct 8th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, कोटा व भोपाल में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित रेल कर्मचारी जागरुकता अभियान जोरों पर है. इसी क्रम में जबलपुर मंडल में भी यूनियन पदाधिकारी मंडल सचिव कॉमरेड नवीन लिटोरिया व बीएन शुक्ला दूरदराज के स्टेशनों व फील्ड में कार्यरत रेल कर्मचारियों के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. साथ ही कर्मचारियों को केंद्र सरकार के निजीकरण सहित तमाम मजदूर विरोधी नीतियों से भविष्य में होने वाली परेशानियों से अवगत करा रहे हैं.

यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला आज शुक्रवार 8 अक्टूबर को रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत आज गाडरवारा, सालीचौका, बनखेड़ी, पिपरिया व सोहागपुर स्टेशनों , गेटों, व सेक्शन में कार्य कर रहे ट्रैकमैन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं ली एवं रेलवे निजीकरण के नुकसान के बारे में बताया.

कर्मचारियों को दी यह जानकारी

जागरूकता अभियान के तहत केन्द्र सरकार की मौद्रीकरण नीति के तहत 400 रेलवे स्टेशनों, 90 पैसेन्जर ट्रेनों, 1400 किमी. का रेलवे ट्रेक, 265 गुड्स शैड, 741 किमी. का कोंकण रेलवे, 4 हिल स्टेशन, 673 किमी. का डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 15 रेलवे स्टेडियम तथा रेलवे कॉलोनियों को निजी हाथों में सौंपने हेतु मौद्रीकरण/निजीकरण की नीति अपनाने जा रही है. इस नीति के लागू होने के बाद व्यापारी वर्ग, युवा वर्ग, विद्यार्थी वर्ग, महिला वर्ग, पेंशनर्स एवं वरि. नागरिक वर्ग, दैनिकयात्री , श्रमिक वर्ग, खिलाड़ी, कलाकार, पत्रकार एवं मीडियाकर्मी, बुद्धिजीवि वर्ग जिसमें प्रोफेसर, जज, एडवोकेट, डॉक्टर, एनजीओ एवं जन समितियां, रेलकर्मचारियों पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. साथ ही आव्हान किया कि रेल कर्मचारी अपनी एकता बनाएं रखें, ताकि यूनियन केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से पूरी ताकत के साथ निपट सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पत्नी पर जानलेवा हमला, बीच बचाव करने पर छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूला युवक

जबलपुर की शान मुस्कान किरार ने की विश्व रिकार्ड की बराबरी, एमपी को दिलाया संयुक्त गोल्ड मेडल

जबलपुर में फर्जी दस्तावेज बनाकर भाई ने हड़प लिया पैतृक घर..!

उड़ीसा से मोटर साइकल में गांजा लेकर जबलपुर आए मां-बेटे गिरफ्तार

जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा आटो लहराते हुए नदी में गिरा, महिला की मौत, 11 घायल

WCR जीएम ने किया जबलपुर स्टेशन के विकास कार्यो का निरीक्षण, स्टेशन की सुंदरता पर जताया संतोष

Leave a Reply