जबलपुर. माफिया विरोधी अभियान के तहत जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम और पुलिस के सहयोग से रद्दी चौकी के समीप सैफ नगर में जेडीए की स्कीम नंबर 30 एवं 36 के सामने पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए सात-आठ गोदामों को जेसीबी मशीनों से जमींदोज कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार यहाँ से व्यापारिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही थी. तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार माफिया विरोधी अभियान के तहत की जा रही इस कार्यवाही में अभी तक मोहम्मद शफीक द्वारा एक हजार वर्ग फुट पर अवैध रूप से बनाये गये गोदाम को गिरा दिया गया है. इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग तीस लाख रुपये है.
इसी प्रकार मोहम्मद खलील यहां 15 सौ वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा था जिसे हटाया गया. इस भूमि की कीमत 45 लाख रुपए है. ताज खान के द्वारा 2 हजार 700 वर्गफुट भूमि पर अवैध निर्माण कर गोडाउन बनाए गया था, जिसे भी हटाया गया भूमि की कीमत लगभग 81 लाख रुपए है. मोहम्मद खालिद के द्वारा लगभग एक हजार वर्गफुट पर अवैध निर्माण कर गोडाउन बनाया गया था जिसे ध्वस्त किया गया. इस भूमि की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. कार्यवाही लगातार जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पत्नी पर जानलेवा हमला, बीच बचाव करने पर छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूला युवक
जबलपुर की शान मुस्कान किरार ने की विश्व रिकार्ड की बराबरी, एमपी को दिलाया संयुक्त गोल्ड मेडल
जबलपुर में फर्जी दस्तावेज बनाकर भाई ने हड़प लिया पैतृक घर..!
Leave a Reply