जबलपुर में आपसी रंजिश पर बदमाशों ने मचाया कोहराम, एक को डम्पर से कुचलकर मारा, अन्य पर लाठियों से किया हमला

जबलपुर में आपसी रंजिश पर बदमाशों ने मचाया कोहराम, एक को डम्पर से कुचलकर मारा, अन्य पर लाठियों से किया हमला

प्रेषित समय :20:46:31 PM / Sat, Oct 9th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नारायणपुर तिलवारा क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों ने जमकर कोहराम मचाया है, यहां तक कि एक युवक शिवम को डम्पर से कुचल दिया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई, घायल शिवम को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहांपर शिवम की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं अन्य युवकों पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे युवकों के शरीर पर चोट आई. घटना से क्षेत्र में अफरातफरी व भगदड़ मची रही, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है, वहीं अन्य को पकडऩे पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर तिलवारा क्षेत्र में ने वाले ललित कुशवाहा का सुनील पंद्रो से पुलिस थाना में शिकायत करने को लेकर विवाद चल रहा है, विवाद के चलते सुनील पंद्रो हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहता था, बीती शाम 4 बजे के लगभग ललित कुशवाहा  एक पान की दुकान पर खड़ा रहा, तभी सुनील पंद्रो व उसके मामा पहुंच गए, जिन्होने सुनील के साथ गाली गलौज कर दी. विरोध करने पर मारपीट करने लगे, जिसपर ललित अपनी मोटर साइकल छोड़कर भाग निकला. रात दस बजे के लगभग ललित अपने परिवार के सचिन, शिवम कुशवाहा, मोहन पटैल, सुजीत  विपिन कुशवाहा के साथ 3 मोटर सायकल से घर नारायणपुर जाने निकला, इस दौरान अन्नी पन्द्रो अपना डम्फर क्रमांक एमपी 53 जीए 1066 लेकर घर के सामने खड़ा रहा, वहीं राजेन्द्र पंद्रो, मिलन, सुनील पंद्रो लाठियां लेकर आ गए, जिन्होने ललित व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया, हमला होते देख कुशवाहा परिवार के सदस्यों में भगदड़ मच गई, वहीं अन्नी पंद्रो ने डम्पर स्टार्ट कर शिवम को कुचल दिया, जिससे शिवम के शरीर पर गंभीर चोटें आई. शिवम को कुचलते देख सचिन व ललित कुशवाहा बचाने के लिए दौड़े तो अन्नी ने फिर डम्पर रिवर्स करते हुए इन दोनों को भी कुचलना चाहा, लेकिन किनारे हो गए. बदमाशों द्वारा मचाए गए कोहराम से नारायणपुर गांव में भगदड़ व अफरातफरी मची रही, देखते ही देखते गांव के कई लोग निकल आए, जिसमें कुछ ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सचिन व विपिन व शिवम की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया, उपचार के दौरान शिवम की आज उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी, जिसमें दो को हिरासत में ले लिया, अन्य को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.  पुलिस ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

Leave a Reply