जबलपुर में भीड़ के बीच बाईक से मिस-फायर करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, मची भगदड़

जबलपुर में भीड़ के बीच बाईक से मिस-फायर करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, मची भगदड़

प्रेषित समय :17:32:48 PM / Thu, Oct 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में शारदेय नवरात्र के अवसर पर देवी दर्शनों को निकलने वाली भीड़ के बीच बाईकर्स गैंग द्वारा मिस फायर किए जा रहे है, जिससे दहशत का माहौल बन रहा था, ऐसे बाइकर्स पर पुलिस ने अभियान चलाकर शिकंजा कसा है. ऐसी  बाइक र्स को पुलिस ने बरामद  कर लिया है.

बताया गया है कि त्यौहार के बीच परिवारों के साथ दर्शन करने वालों को उस वक्त काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा जब फूहड़ता का प्रदर्शन करते हुए निकले बाईक सवार युवकों ने मिस फायर करते हुए लोगों को काफी परेशान किया, शहर में इस तरह के नजारे हर तरफ देखने को मिले है, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ने उन्हे रोकने की हिम्मत नहीं की, जिससे उनके हौसले बुलंद होते गए. लेकिन ओमती पुलिस ने बाईकर्स पर शिकंजा कसा, जैसे ही ओमती क्षेत्र से बाईक से मिस फायर करते हुए निकले युवकों की टोली निकली तो उन्हे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रोकना शुरु कर दिया, देखते ही देखते एक के बाद एक मोटर साइकल बुलट को रोककर थाना ले गए, ओमती पुलिस की कार्यवाही से भगदड़ मच गई. सिविक सेंटर में पुलिस ने इस तरह की बुलट को पकड़कर जब्त तक कर दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में डिश वॉश करने आए युवक सोने के जेवर ले उड़े..!

जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह बने मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता

देश का पहला किड्स फ्रेंडली कोविड वैक्सीनेशन सेंटर जबलपुर में बना: 2 से 12 वर्ष के बच्चों को टीका लगाए जाने की तैयारी

जबलपुर में बरेला मंदिर दर्शन करने जा रहे बाईक सवारों को बुलेरों ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जबलपुर में 10 करोड़ रुपए का जुआं बना चर्चा का विषय..!

Leave a Reply