जबलपुर में आटो चालक की नृशंस हत्या: पार्किंग को लेकर उपजा विवाद

जबलपुर में आटो चालक की नृशंस हत्या: पार्किंग को लेकर उपजा विवाद

प्रेषित समय :20:05:06 PM / Sun, Oct 17th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर रद्दी चौकी में आज शाम 6.30 बजे के लगभग लोडिंग आटो खड़ा करने को लेकर उपजे विवाद पर चालक शेरु खान की चाकू  मारकर नृशंस हत्या कर दी गई. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में शेरु खान की हत्या से सनसनी फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार शेरु खान लोडिंग आटो चलाता है, आज वह माल छोड़कर रद्दी चौकी खंडेलवाल फर्नीचर के सामने पार्किंग में आटो लेकर खड़ा गया, इस दौरान सोनू व मोनू खान भी अपना आटो लेकर पार्किंग में पहुंच गए, यहां पर आटो खड़ा करने को लेकर दोनों ने शेरु खान के साथ गाली गलौज शुरु कर दी, शेरु ने गाली बकने का विरोध किया तो दोनों ने चाकू निकालकर शेरु पर दनादन वार करना शुरु कर दिए, सीने में चाकू लगने से शेरु खान की मौके पर ही मौत हो गई, शेरु पर हमला होते देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि उस वक्त तक शेरु खान की मौत हो चुकी थी, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गए, हत्या की खबर मिलते ही गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे, सीएसपी अखिलेश गौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शेरु के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर हमलावर सोनू व मोनू खान की तलाश शुरु कर दी है. घटना को लेकर रद्दी चौकी क्षेत्र में काफी देर तक सनसनी व्याप्त रही, हर तरफ हत्या की वारदात को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा. खबर यह भी है कि पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि त्यौहार होने के कारण लोडिंग आटो वालों का काम बढ़ा है, जिसके चलते आटो चालक शेरु भी रद्दी चौकी के पास पार्किंग में खड़ा रहा कि कोई आर्डर मिलेगा तो वह जाएगा, इस बीच सोनू व मोनू खान पहुंच गए, जिन्होने वारदात को अंजाम दे दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूर्व मंत्री एवं भंवरी हत्याकांड के आरोपी महिपाल मदेरणा का निधन

जबलपुर में दुकान खाली करने की गई मारपीट-प्रताडऩा से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या, 6 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या के केस में आरोपी को कोर्ट ने भेजा 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

ब्रिटेन में सांसद डेविड एमेस की हत्या आतंकी घटना करार, इस्लामी चरमपंथ से प्रभावित है हमलावर

हत्या सरकार की साजिश, प्रशासन को दिए करोड़ों रुपए: राकेश टिकैत

Leave a Reply