इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार PO के रूप में बैंक ज्वाइन करना चाहते हैं, वे CRP PO/MT-XI के तहत आधिकारिक ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि IBPS PO के लिये एप्लिकेशन लिंक आज यानी 20 अक्टूबर को एक्टिवेट होगा. IBPS PO के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 को समाप्त हो जाएगी.
योग्यता:
उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ भर्ती (IBPS PO Recruitment) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2021 दो स्तरीय यानी आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा और आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा होगी. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा आयोजित एक सामान्य इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
कितने पदों पर होगी भर्ती:
इस साल 8 सरकारी बैंकों जैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक के तहत लगभग 4135 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था.
सैलरी :
IBPS PO की सैलरी 52,000 से 55,000 के बीच होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्राम विकास अधिकारी की 3800 से अधिक वैकेंसी, आज आवेदन का अंतिम दिन
एचपीसीएल में मैनेजर से लेकर ड्राइवर तक नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
पाकिस्तान में 16 फीसदी तक बढ़ी बेरोजगारी, चपरासी पद के लिए मिले 15 लाख आवेदन
8000 से अधिक सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
उत्तर रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक नौकरियां, आवेदन शुरू
Leave a Reply