पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ द्वारा सेवा से बदले जीवन को चरितार्थ करते हुए कोजेन्ट कॉलेज ऑफ हायर स्ट्डीज के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें जिसमें कोजेन्ट कॉलेज के संचालक हरीश रिजवानी ने अपने कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए 21 बॉटल रक्तदान कराया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुराग जैन गढ़ावाल, डॉ चनपुरिया, हरीश रिजवानी, प्राचार्य अंजूसिंह ने सरस्वती जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात अनुराग जैन गढ़ावाल ने इस सत्र में दूसरी बार रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. आज के रक्तदान शिविरमें कॉलेज स्टाफ के बहुत से ऐसे विद्यार्थी रहे जिन्होंने 18 वर्ष के होते ही रक्तदान किया उनमें प्रखर सोनी, आदर्श, प्रतिभा अडऩानी, नेहा अडऩानी, साहिल तथा क्लब की ओर से आशीष पोद्दार, सारंग आदि ने रक्तदान किया. कार्यकर्म में मुकेश काल्वे, संतोष जैन, अखिल मिश्रा, सारंग भिड़े आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संयोजक हरीश रिजवानी आभार प्रदर्शन क्लब सचिब मुकेश सोनी ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
एमपी के जबलपुर की ईओडब्ल्यू-लोकायुक्त की टीम ने पकड़े दो रिश्वतखोर..! देखे वीडियो
जबलपुर में चलती ट्रेन से युवती ने लगाई छलांग, मची चीख पुकार
जबलपुर में सीएम अन्नपूर्णा योजना का राशन दिए बिना हितग्राहियों का मशीन में लगवा लिया अंगूठा
एमपी के जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराई जननी एक्सप्रेस के परखच्चे उड़े, गर्भस्थ शिशु सहित 5 की मौत
Leave a Reply