पेट्रोल-डीजल! साहेब ने तो मजाक का भी तेल निकाल दिया है?

पेट्रोल-डीजल! साहेब ने तो मजाक का भी तेल निकाल दिया है?

प्रेषित समय :21:24:12 PM / Sat, Oct 30th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. कहते हैं जब कोई समस्या समाधान की सीमा के पार निकल जाए तो उस पर केवल मजाक किया जा सकता है, लेकिन पेट्रोल-डीजल के रेट ने तो मजाक का भी तेल निकाल दिया है?

कुछ समय पहले पेट्रोल-डीजल शतक मारेंगे, ऐसा मजाक में कहा जाता था पर, मोदी है तो मुमकिन है, को साकार करते हुए पेट्रोल-डीजल कई शहरों में शतक पार हो चुके हैं!

प्रमुख पत्रकार रविंद्र गौतम ने व्यंग्यबाण चलाए.... देश की जनता पिछले 7 वर्षों में आर्थिक मोर्चे पर बहुत मजबूत हुई है, पहले 55 रुपए लीटर का डीजल महंगा लगता था, लेकिन आज 105 रुपए लीटर का डीजल आराम से खरीद पा रहा है!

देश की सत्ता पर कब्जा करने के लिए एक्कीसवीं सदी का सबसे बड़ा झूठ पेट्रोल-डीजल को लेकर ही बोला गया था कि मोदी सरकार आई तो 30 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जो अब कई शहरों में चार गुना तक हो चुका है?

खबर है कि सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, नतीजे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर हो गया, तो उधर, डीजल भी 35 पैसा प्रति लीटर बढ़ा है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 97.72 रुपये है, जबकि देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के ऊपर बिक रहा है.

श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल 121.25 रुपये और डीजल 112.15 रुपये लीटर बिक रहा है, तो मध्यप्रदेश के तकरीबन तमाम जिलों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है, बधाई!
सियासी सयानों का मानना है कि जब अन्तरराष्ट्रीय बाजार में तेल सस्ता था, तब जनता को जमकर लूटा गया, तो अब तो अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भी तेल के भाव बढ़नेवाले हैं, मतलब.... अबकी बार- और भी तगड़ी होगी पेट्रोल-डीजल की मार?

https://twitter.com/RavindraGautam_/status/1454085084118540288

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1452307156959698957

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर सीबीआई ने शुरु की नरयावली हत्याकांड की जांच, युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था

लगातार चौथे दिन आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

आम आदमी को दीपावली के पहले झटका! पेट्रोल 120 रुपये लीटर के पार डीजल 112 रुपये के करीब

एमपी के जबलपुर में पेट्रोल कीमत का अनूठे अंदाज में विरोध, 116 रुपए की युवक कांग्रेस ने बनाई मानव आकृति

पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ाई बोरिंग व्यवसाय की चिंता

बिहार में प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं दिया तो पहले पीटा फिर पेट्रोल छिड़ककर जला दी माचिस

Leave a Reply