जबलपुर में खाद्यान खरीदी प्रभारी ने किया 18 लाख रुपए का गबन

जबलपुर में खाद्यान खरीदी प्रभारी ने किया 18 लाख रुपए का गबन

प्रेषित समय :18:58:43 PM / Wed, Nov 10th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर में खाद्यान खरीदी प्रभारी अनंत कुमार पटेल ने खाद्यान वितरण के 18 लाख 18 हजार 835 रुपए का गबन किया, इस मामले में पुलिस ने वृहताकार प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति मर्यादित पनागर में प्रशासक व सहकारिता विस्तार अधिकारी की शिकायत पर अनंत कुमार पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार अनंत कुमार पटैल निलंबित कर्मचारी जो कि वर्ष 2013-14 तक लीड का कार्य करते रहे उस दौरान उनके द्वारा खाद्यान वितरण में 16 लाख 59 हजार 179 रूपये कम पाई गयी थी जिसे अनंत कु मार द्वारा जमा नहीं किया गया है. साथ ही वर्ष 2016-17 में गेंहू खरीदी के लिये अनंत कुमार पटैल को खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया था जिसमें 79.80 क्विंटल की कमी पायी गयी थी जिसकी राशि 1 लाख 17 हजार 306 रूपये आज दिंनाक तक समिति में जमा नहीं की गई साथ ही वर्ष 2020-21 में अनंत कुमार पटैल  को पनागर केन्द्र क्रमांक 2 उमरिया चैबे का खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया था जिसमें 1414 नग वारदाना जिसकी राशि 35 हजार 350 रूपये उपार्जन कार्य के दौरान कम पाया गया एवं एक नग इलेक्ट्रानिक कांटा भी कम पाया गया जिसकी राशि 7 हजार रूपये  जमा नहीं कराये गये. इस तरह कुल राशि 18 लाख 18 हजार 835 रूपये निलंबित विक्रेता अनंत कुमार पटैल से समिति को लेना शेष है समिति द्वारा अनेकेां बार लिखित एवं मौखिक रूप से उक्त राशियों को जमा करने के लिये सूचित किया गया किन्तू अनंत कुमार पटैल द्वारा आज तक राशि 18 लाख 18 हजार 835 रूपये जमा नहीं की गई उक्त राशि अनंत कुमार द्वारा गबन की गई है.  पुलिस ने मामले में अनंद कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में भाजपा नेत्री ने भतीजे को न्याय दिलाने अपनी सरकार के खिलाफ दिया धरना

एमपी के जबलपुर में बच्चों के विवाद पर बड़ों में खूनी टकराव, फायरिंग, तीन घायल

जबलपुर में गैंगस्टर सूदखोर महादेव पहलवान का एनएसए..!

जबलपुर में पूर्व पार्षद का पति, पत्थरबाज का भाई शफीक हिना गिरफ्तार, एक नम्बर के दो वाहन चला रहा था, देखें वीडियो

जबलपुर में कपड़ा ठूंसकर छात्रा के साथ रेप..!

जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Leave a Reply