जबलपुर के जयंती कॉम्प्लेक्स के 4 दुकान पर पुलिस की दबिश: एप्पल कंपनी के नाम बेच रहे मोबाइल के नकली एसेसरीज

जबलपुर के जयंती कॉम्प्लेक्स के 4 दुकान पर पुलिस की दबिश: एप्पल कंपनी के नाम बेच रहे मोबाइल के नकली एसेसरीज

प्रेषित समय :19:12:25 PM / Sat, Nov 13th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जयंती काम्प्लैक्स के चार दुकान एप्पल कंपनी के नाम पर मोबाइल फोन की नकली एसेसरीज बेच रहे है, इस बात की शिकायत मिलने पर आज पुलिस की टीम ने दबिश दे दी, जहां से एप्पल कंपनी के नाम स्टीकर लगाकर बेची जा रही नकली एसेसरीज भारी मात्रा में पकड़ी गई, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जयंती काम्प्लैक्स के दुकानदारों में  हड़कम्प मच गया, कुछ तो दुकानें बंद कर निकल गए.

ओमती पुलिस के अनुसार विशाल सिंह जडेजा उम्र 42 वर्ष निवासी मधुकुंज सोसायटी, मणिनगर पूर्व अहमदाबाद गुजरात रीजनल मैनेजर ग्रीफिन इंटेलेक्युअल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने लिखित शिकायत की थी कि जंयती काम्पलेक्स स्थित कवर हाउस, एबी मोबाइल, हरी ओम मोबाइल, राधिका मोबाइल, एवन मोबइल, सौम्या मोबाइल, आलराण्डर मोबाइल, आल टू आल मोबाइल में सर्वे किया था, इन दुकानों पर एप्पल कम्पनी के नाम पर विभिन्न नकली एसेसरीज की बिक्री की जा रही है. जिसपर आज पुलिस की टीम ने जयंती काम्पलेक्स में दबिश दी गई.  दुकान नम्बर जी 19 एसएस मोबाइल के दुकानदार शुभम जैन उम्र 25 वर्ष निवासी कमानिया गेट पानदरिबा कोतवाली के दुकान से एप्पल कम्पनी के लोगो लगे मोबाइल कवर कुल 79, 7 हेण्डफ्री, 1 एयरपोड, 6 नग डिस्पले मिले, दुकान नम्बर बी 7 राधिका मोबाइल के दुकानदार शिवम मगलानी उम्र 21 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर की दुकान से एप्पल जैसे मोनो के 425 कवर, 10 केसेस, 4 एडाप्टर मिले, सौम्या मोबाइल की दुकान बी 6 के दुकानदार मोहन आहूजा उम्र 22 नर्मदानगर ग्वारीघाट से कुल 60 नग बेटरी,  एयरपाड 5 नग, एडाप्टर 5 नग, 60 मोबाइल कवर 60 नग जो एप्पल जैसे मोनो लगे हुये थे. दुकान नम्बर 4 आल टू आल के दुकानदार अभिषेक पाठक उम्र 38 वर्ष निवासी शिवनगर गढ़ा की दुकान से कवर 600 नग, एडाप्टर 8 नग, हेण्डफ्री 3 नग, केवल 12 नग, एयरपाड 30 नग, केवल 4 नग जो हुबहू एप्पल कम्पनी के जैसे लोगों लगे हुये नकली सामान थे जिन्हे जप्त कर चारों के विरूद्ध धारा 51, 63 कापी राईट के तहत कार्यवाही की गई. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से काम्प्लैक्स के अन्य दुकानदारों में अफरातफरी व भगदड़ मची रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में अभी भी जारी है डेंगू का कहर, एक और बालिका की मौत

जबलपुर: शादी समारोह मेंं वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले ही शामिल हो सकेंगे, वरना होगी कार्यवाही

जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!

जबलपुर में खटवानी सेल्स एंड सर्विसेज पर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: यहां पर एक की वाहन के दो इनवाईस, दो बीमा बनाकर किया जाता रहा फर्जीवाड़ा

जबलपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के फरार 13 गुर्गो पर 8-8 हजार रुपए, 9 पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम

जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!

जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!

जबलपुर से इंदौर पहुंची महिला के एक्स बॉयफ्रेंड ने दोस्तों से कराया गैंगरेप, फोटो वायरल कर पहले ही शादी तुड़वा दी थी

Leave a Reply