आश्चर्यजनक: पिछले 70 सालों से नहीं हुई किसी की मौत, इस शहर में लोगों के मरने पर है बैन

आश्चर्यजनक: पिछले 70 सालों से नहीं हुई किसी की मौत, इस शहर में लोगों के मरने पर है बैन

प्रेषित समय :18:49:07 PM / Sun, Nov 14th, 2021

नई दिल्ली. दुनिया में कई अजीबोगरीब जगहें हैं, जिनके बारे में जानने पर लोगों को यकीन नहीं होता है. ऐसी ही एक जगह नार्वे में है. इस जगह की अनोखी बात ये है कि यहां पिछले 70 सालों से किसी इंसान की मौत नहीं हुई है. ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है, लेकिन सौ फीसदी सच है. आइए बताते हैं इस जगह के बारें में.

प्रशासन ने लोगों के मरने पर लगा दिया है बैन

ये जगह है नॉर्वे का एक छोटा सा शहर लॉन्गइयरबेन. इस शहर ने मानों मौत पर विजय पा ली है.  ये शहर  Spitsbergen Island में स्थित है. यहां के प्रशासन ने लोगों के मरने पर ही बैन लगा दिया है. बताया जाता है कि दुनिया के इस अनोखे शहर में पिछले 70 सालों से किसी भी इंसान की मौत नहीं हुई है. लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जायेंगे.

साल भर पड़ती है कड़ाके की ठंड

दरअसल, नॉर्वे के लॉन्गइयरबेन सिटी में साल भर मौसम बेहद ठंडा बना रहता है. ठंड के मौसम में तापमान इतना कम हो जाता है कि इंसान का जिंदा रह पाना भी मुश्किल हो जाता है. अगर किसी की मौत हो भी जाती है तो ठंड के चलते डेड बॉडी कई सालों तक ऐसी की ऐसी पड़ी रहती है. कड़ाके की ठंड की वजह से न तो वो गलती है और न ही सड़ती है. इस वजह से शवों को नष्ट करने में सालों लग जाते हैं. इसकी वजह से यहां पर प्रशासन ने इसानों के मरने पर बैन लगाया हुआ है.

बीमार इंसान को होना पड़ता है दूसरे शहर में शिफ्ट

कड़ाके की ठंड की वजह से लंबे समय तक शव नष्ट नहीं होने की वजह से लॉन्गइयरबेन सिटी प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शव सालों साल इसी तरह पड़े रहने से शहर में कोई खतरनाक बीमारी न फैले इस वजह से यहां लोगों के मरने की इजाजत नहीं है. अगर कोई इंसान गंभीर रूप से बीमार पड़ता भी है तो उसे दूसरे शहर में शिफ्ट होने को कह दिया जाता है. फिर उसी स्थान पर मौत के बाद उस शख्स का अंतिम संस्कार किया जाता है.

करीब 2000 है शहर की आबादी

दरअसल, साल 1917 में यहां पर एक शख्स की मौत हुई थी जो इनफ्लुएंजा से पीडि़त था. उस शख्स के शव को लॉन्ग इयरबेन में दफन किया गया था, लेकिन उसके शव में अभी तक इनफ्लुएंजा के वायरस हैं. इसकी वजह से ही प्रशासन ने यहां पर किसी के मरने पर रोक लगा दी है ताकि शहर को किसी भी महामारी से बचाया जा सके. इस शहर की आबादी करीब 2000 है. इस अनोखे शहर में ईसाई धर्म के ज्यादा लोग रहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नेपाल: तालाब में गिरी कार, बिहार के 4 लोगों की मौत

राजस्थान में प्रवासी पक्षी कुरजां में फैला बर्ड फ्लू, 189 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 271 नए केस दर्ज, 285 लोगों की मौत

इक्वाडोर की जेल में बवाल: घंटों हुई गोलीबारी में 68 कैदियों की मौत

जबलपुर में अभी भी जारी है डेंगू का कहर, एक और बालिका की मौत

मणिपुर में बड़ा उग्रवादी हमला: असम राइफल के अफसर की पत्नी-बच्चे समेत 7 जवानों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 850 नए केस दर्ज, 555 लोगों की मौत

Leave a Reply