भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20: टीम इंडिया ने टॉस जीता, बॉलिंग का फैसला, वेंकटेश अय्यर को मिला डेब्यू का मौका

भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20: टीम इंडिया ने टॉस जीता, बॉलिंग का फैसला, वेंकटेश अय्यर को मिला डेब्यू का मौका

प्रेषित समय :18:58:42 PM / Wed, Nov 17th, 2021

जयपुर. जयपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आईपीएल फेज-2 से सुर्खियों में आने वाले वेंकटेश अय्यर को आज टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला है. अय्यर गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने में माहिर है और मैच में हार्दिक पंड्या की कमी पूरी कर सकते हैं. फेज-2 में उन्होंने ने 10 मैचों में 370 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी चटकाए थे.

दोनों टीमें-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

स्टेडियम में पहुंचे फैंस

इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में फैंस की एंट्री शुरू हो गई है. हालांकि, एंट्री से पहले दर्शकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का निमंत्रण

केविन पीटरसन ने ल‍िखा, कौन जीतेगा टी20 विश्व कप का खिताब

2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी कर सकता है अमेरिका

टी20 वर्ल्‍ड कप : क्या इंग्लैंड से वर्ल्ड कप 2019 का बदला ले पाएंगी न्यूज़ीलैंड

भारत की टी20 वर्ल्ड कप से जीत से विदाई, दुबई में नामीबिया को 9 विकेट से हराया

टीम इंडिया टी20 विश्व कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

Leave a Reply