टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का निमंत्रण

टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का निमंत्रण

प्रेषित समय :19:16:52 PM / Sun, Nov 14th, 2021

दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में कभी विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं लिहाजा इस बार टी-20 में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है. आस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि कीवी टीम ने चोटिल डेवॉन कॉनवे की जगह टिम सिफर्ट को मौका दिया है.

दोनों टीमें-

न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट.

आस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

दुबई में आया भूकंप

हालांकि, मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग बिल्डिंग से बाहर भी निकले हैं. खबरों के अनुसार, साउथ ईरान में रविवार शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसके बाद झटके यूएई में भी महसूस किए और दुबई में भी लोगों को भूकंप महसूस हुए.  यूएई में जो भूकंप के झटके आए, उसकी तीव्रता 2.3 थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी कर सकता है अमेरिका

टीम इंडिया टी20 विश्व कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल

टी20 विश्व कप: आस्ट्रेलिया की जीत के साथ हुआ सुपर-12 का आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

टीम इंडिया की टी20 विश्व कप के लिए नई जर्सी लॉन्च, रोहित-विराट दिखे नए रंग में

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की नापाक करतूत, टीम की जर्सी से भारत का नाम गायब

Leave a Reply