अभिमनोज: मोदी सरकार की चीन नीति पर व्यंग्यबाण- अपमानित होने में मजा आता है?

अभिमनोज: मोदी सरकार की चीन नीति पर व्यंग्यबाण- अपमानित होने में मजा आता है?

प्रेषित समय :22:08:26 PM / Wed, Nov 17th, 2021

नजरिया. मोदी सरकार पिछले लंबे समय से जिस तरह से चीन की हरकतों को नजरअंदाज कर रही है उसे लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बेहद आक्रमक है, पहले उन्होंने चीन समस्या को लेकर मोदी सरकार को कई सुझाव दिए थे, लेकिन अब वे मोदी सरकार पर व्यंग्यबाण चला रहे हैं.

खबर है कि भारत चीन सीमा विवाद पर हुई वार्ता पर सुब्रमण्यम स्वामी ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि- क्या मोदी सरकार को चीन से बेइज्जती करवाने की आदत हो गई है?

उल्लेखनीय है कि चीन ने डराने की कोशिश के तहत भारत से लगी सीमा पर बम वर्षक विमान तैनात किए हैं, जिसकी लोंगरेंज मिसाइलों की पहुंच में दिल्ली और एयर बेस हैं.

खबरों की माने तो भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर पर एक दर्जन से ज्यादा दौर की बातचीत हो चुकी है. भारतीय सेना ने कई सुझाव चीन को दिए, लेकिन पड़ोसी इन पर सहमत नहीं हुआ, लिहाजा इन वार्ताओं का कोई नतीजा नहीं निकला है.

चीन को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर अब व्यंग्यबाण चलाएं हैं, उन्होंने कहा- चीन ने देश को चेतावनी में भारतीय सीमा पर बम वर्षक विमान भेजें, कोई उड़ कर आया नहीं!
जाहिर है, यह मोदी पर सीधा निशाना है जिन्होंने कहा था- कोई आया नहीं!

सियासी सयानों का मानना है कि मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ स्वदेशी आंदोलन को तो ठंडे बस्ते के हवाले करवा दिया है और अब वे विश्वनेता बनने की चाहत में चीन से उलझना नहीं चाहते हैं? 

जिसका नुकसान भारत को हो रहा है!

https://mobile.twitter.com/Swamy39/status/1460776996665913344

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा: कहा- कई नेताओं, मंत्रियों और पत्रकारों के फोन टैप हुए, करूंगा खुलासा

पल-पल इंडिया ने कहा था, अब सुब्रमण्यम स्वामी बोले- गडकरी को जिम्मेदारी दो!

प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में ‘गैर-हिंदुओं की नियुक्ति’ पर सुब्रमण्यम स्वामी का सवाल?

राहुल गांधी से सवाल मत पूछो, सुब्रमण्यम स्वामी को जवाब दो!

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से पूछा, पैंगोंग लेक से हम पीछे हटे, डेपसांग में चीन के पीछे हटने का क्या हुआ?

अभिमनोजः जनता की मत सुनो, सुब्रमण्यम स्वामी की ही सुन लो मोदीजी!

Leave a Reply