जबलपुर में कुम्भ की तरह नजर आया नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा का नजारा, हर तरफ हर-हर नर्मदे का जयघोष

जबलपुर में कुम्भ की तरह नजर आया नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा का नजारा, हर तरफ हर-हर नर्मदे का जयघोष

प्रेषित समय :17:11:12 PM / Fri, Nov 19th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कार्तिक मास की पूर्णिमा अवसर पर आज सुबह पुण्य सलिला मां नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा का भव्य शुभारंभ भगवत नाम संकीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने संत महात्माओं की अगुवाई में किया. भेड़ाघाट स्थित हरेकृष्णा आश्रम से सुबह भगवान श्रीराधाकृष्ण और श्रीहनुमानजी का विधि-विधान से पूजन.अर्चन कर हर-हर नर्मदे के जयघोष के साथ निकली पंचकोषी परिक्रमा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

बताया जाता है कि कुंभ सा नजारा दिख रही परिक्रमा हरेकृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से शुरु होकर बैनगंगा पुल, पंचवटी, चौसठ योगिनी, धुआंधार, गोपालपुर, विराट हॉस्पिस, कल्याणिका तपोवन, लम्हेटाघाट से नाव द्वारा मां नर्मदाजी को पार किया गया.  इसके बाद डूडवारा होते हुए इमलिया, न्यू भेड़ाघाट से सरस्वतीघाट से नाव पर से नर्मदाजी पार कर वापस आया गया. परिक्रमा में मां कामाख्या मंदिर गोवाहाटी आसाम से आए प्रधान पुजारी पंडित हिमाद्री शर्मा, अमर बलिदानी तात्या टोपे के वंशज सुभाष टोपे, किन्नर संत हिमांगी सखी दीदी और दंडवत बाबा सहित जबलपुर से महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि, नरसिंहपीठाधीश्वर स्वामी नरसिंहदासजी,  साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी पगलानंदजी महाराज, हरिदास महाराज, स्वामी अरुणानंद, स्वामी प्रकाशानंद, आचार्य देवेंद्र त्रिपाठी,  ओंकारानंद,  प्रेम दास  आदि भी शामिल हुए. चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडल और श्री सीताराम संकीर्तन मंडल नुनसर द्वारा विशेष रुप से भक्ति संगीत की संकीर्तनमयी प्रस्तुतियां दी गई. परिक्रमा के दौरान श्री सेलम से आई सवा लाख बातियों से मातारानी की महाआरती की गई. किन्नर संत मंगलामुखी समाज की बबली दीदी,  काजल दीदी, के सानिध्य में हीराबाई दीदी और कैट दीदी द्वारा नि:संतान माताओं-बहनों की गोद भराई की रस्म भी पूरी की गई.  श्रीबद्रीनाथधाम से आए पूजित गोमती चक्र और मोर पंखों का भी नि:शुल्क वितरण किया गया. परिक्रमा के समापन पर हरेकृष्णा आश्रम में इस अवसर पर विशाल भंडारा प्रसाद वितरण किया गया. शरद अग्रवाल, योगेंद्र दुबे, अखिलेश दीक्षित रिंकू जैन सरस्वती घाट,  लम्हेटा घाट की व्यवस्था देख रहे थे आश्रम में जोड़ों के दर्द सहित निशुल्क चिकित्सालय चलाकर दवाइयां दी, इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल, योगाचार्य डॉक्टर  शिव शंकर पटेल, संकीर्तन आचार्य पंडित मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, अखिलेश दीक्षित, मनोज गुलाबानी, सत्यप्रकाश,  रामसेवक पटेल सुरेश विश्वकर्मा अवधेश खरे आदि उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नहीं होगी चायनीज चाकू की ऑनलाइन डिलीवरी: फ्लिपकार्ट ने अपनी साइट पर लगाया नो डिलीवरी का टैग

जबलपुर में टाइल्स चोरी के शक पर टाइल्स मिस्त्री के साथ बर्बरता, गुप्तांग में डाल दिया पेट्रोल

रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में जबलपुर के पुल नंबर-2 के चौड़ीकरण की मांग

एमपी के जबलपुर में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने आरकेसिंह सैनी, देखें वीडियो

जबलपुर में दिव्यांग खिलाडिय़ों को एसपी ने दी क्रिकेट किट

जबलपुर में अस्थि विसर्जन को जा रहे युवक की ट्रेक्टर के कुचलने से मौत

Leave a Reply