मुंबई. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का मुंबई दौरा काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि मुंबई के एक बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. FIR में आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अनादर किया है. आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान ममता ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही राष्ट्रगान गाया और उसके आदर में खड़ा होना जरूरी नहीं समझा. इतना ही नहीं बैठे-बैठे भी ममता ने राष्ट्रगान पूरा नहीं गया और 4-5 लाइनों के बाद ही चुप हो गयी थीं.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रति हमदर्दी जताई है. ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शाहरुख खान को निशाना बनाया गया है. मुंबई दौरे पर बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने सिविल सोसायटी मेंबर्स के सामने एक्टर शाहरुख खान के सपोर्ट में बयान दिया. यहां उन्होंने नेताओं, सोशल एक्टिविस्ट्स, पूर्व हाई कोर्ट जजेज, सेलिब्रिटीज और लाखों लोगों की मौजूदगी में यह स्टेटमेंट दिया. उन्होंने रूलिंग पार्टी बीजेपी को क्रूर पार्टी करार दिया.
सीएम ने लोगों से एकजुट होने की अपील की और उनसे सलाह और सही मार्गदर्शन भी मांगा. ममता बनर्जी ने कहा ‘महेश जी आपको भी निशाना बनाया गया था, शाहरुख खान को भी. अगर हमें जीतना है, तो हमें लड़ना होगा, मुंह खोलना होगा. आप हमारा मार्गदर्शन करें और एक पॉलिटिकल पार्टी की तरह हमें सलाह दें.’ ममता बनर्जी के बयान के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें ‘उम्मीद की किरण’ कहकर सीएम की तारीफ की.
कांग्रेस पार्टी को भी नहीं बख्शा
ममता बनर्जी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी बुधवार को दो टूक अंदाज में तंज कसा और उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए. ममता ने NCP चीफ शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA को लेकर कहा कि अब यूपीए कोई गठबंधन नहीं है. यह खत्म हो चुका है. उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई कुछ करता नहीं है, विदेश में रहता है तो कैसे चलेगा, इसीलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा है. उन्होंने कहा, मैंने बहुत बार कांग्रेस को कहा कि एक एक्सपर्ट टीम बनाओ, जो हमें गाइड करे, लेकिन कांग्रेस सुनती ही नहीं है.
शरद पवार से की मुलाक़ात
शरद पवार और ममता के बीच सिल्वर ओक अपार्टमेन्ट में तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल का पुराना नाता रहा है. पवार ने कहा, कल चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी की आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात हुई और आज यह एक पॉलिटिकल डिस्कशन के लिए यहां आई हैं. उन्होंने बंगाल में हुई जीत को लेकर अपने एक्सपीरियंस को हमसे शेयर किया है. पवार ने कांग्रेस को भी विपक्ष के इस नए मोर्चे में शामिल करने को लेकर कहा कि जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हैं, वह हमारे साथ खड़े होकर बीजेपी का मुकाबला कर सकते हैं. 2024 में नेतृत्व कौन करेगा, यह बाद का मुद्दा है. पहले सबको एक मंच पर आने की जरूरत है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली सरकार ने कोर्ट में किया घर-घर राशन योजना का बचाव, जानिए केंद्र सरकार की तरफ से क्या कहा गया
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा किया, दिल्ली जाकर करेंगे सीटों की बात
दिल्ली के सिरसपुर में एक घर से पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली की सर्दी में वरुण धवन-नोरा फतेही ने लगाया गर्मी का तड़का
महाराष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य, 3 बार होगी जांच
महाराष्ट्र के ठाणे में टीका लगवा चुके 55 बुजुर्ग मिले कोरोना संक्रमित
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा दावा- महाराष्ट्र में मार्च तक बन जाएगी बीजेपी सरकार
महाराष्ट्र - सभी छात्रों के लिए 1 दिसंबर से फिर से खुलेंगे स्कूल
Leave a Reply