नई दिल्ली. NEET PG 2021 की काउंसलिंग में देरी को लेकर आज देश की राजधानी दिल्ली के सभी अस्पतालों में शुक्रवार से डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इसके साथ ही बीते गुरुवार को सफदरजंग सहित अलग-अलग अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों ने समर्थन देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल नहीं होने की घोषणा की है. वहीं, डॉक्टरों के अनुसार अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. इसके चलते अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, बीते दिन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बंद की घोषणा की थी. जिसके बाद सफदरगंज अस्पताल, आरएमएल समेत अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने आज ओपीडी में मरीजों के इलाज नहीं करने का फैसला लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के अलावा DDU, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, आरएमएल अस्पताल, लोकनायक, जीटीबी सहित कई अस्पतालों में हड़ताल होने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कुछ अस्पतालों में RDA ने देर रात तक फैसला नहीं लिया है, लेकिन FORDA के अनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल के समर्थन में हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट
दिल्ली सरकार ने कोर्ट में किया घर-घर राशन योजना का बचाव, जानिए केंद्र सरकार की तरफ से क्या कहा गया
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा किया, दिल्ली जाकर करेंगे सीटों की बात
दिल्ली की सर्दी में वरुण धवन-नोरा फतेही ने लगाया गर्मी का तड़का
दिल्ली के सिरसपुर में एक घर से पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी खत्म
Leave a Reply