जबलपुर में सैलून संचालक ने प्यार में जाल में फंसाकर महिला के साथ किया बलात्कार

जबलपुर में सैलून संचालक ने प्यार में जाल में फंसाकर महिला के साथ किया बलात्कार

प्रेषित समय :16:12:28 PM / Sat, Dec 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित उखरी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाकर सैलून संचालक ने गोटेगांव के होटल ले जाकर रेप किया. महिला ने जब सैलून संचालक से शादी करने के लिए कहा तो उसने इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया.  महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सैलून संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

महिला थाना पुलिस के अनुसार ग्राम नैनी करेली जिला नरसिंहपुर में रहने वाला नीलेश सेन जबलपुर के उखरी क्षेत्र में सैलून की दुकान संचालित करता है, यहां पर ही रहने वाली महिला प्रिया (परिवर्तित नाम) उम्र 29 वर्ष क ो नीलेश सेन ने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया, इसके बाद वह प्रिया से प्यार भरी बातें करता रहा, यहां तक कि घर भी आता रहा. पिछले दिनों नीलेश अपने साथ महिला को घुमाने के लिए गोटेगांव, नरसिंहपुर ले गया, जहां पर नीलेश यह कहकर प्रिया को अपने साथ होटल में ले गया कि कुछ देर के लिए आराम करते है फिर जबलपुर चलेगें, नीलेश की बातों में आकर प्रिया होटल पहुंच गई, जहां पर नीलेश ने प्रिया के साथ अश£ील हरकतें करना शुरु कर दिया. महिला द्वारा विरोध करने पर नीलेश ने शादी करने का कहकर बलात्कार किया, इसके बाद   महिला को जबलपुर उसके घर पर छोड़ दिया. फिर महिला ने नीलेश से शादी करने के लिए कहा तो उसने इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया. नीलेश द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित होकर महिला ने महिला थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नीलेश की तलाश शुुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के किसानों को आवंटित यूरिया खाद् जा रहा था सागर..!

जबलपुर में पत्नी को बहन बनाकर पति कराता था शादियां, फिर लाखों रुपए लेकर भाग जाते, दोनों गिरफ्तार

जबलपुर में बंद कमरे में मिली डाक्टर की लाश, चार दिन से फ्लैट से आ रही थी बदबू

जबलपुर में 8 सूदखोरों का ब्याज देते देते सड़क पर आ गया लकवा पीड़ित, फिर भी मूलधन बाकी

WCR की वाणिज्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन अवैध वेंडर

टिकिट चेकिंग अभियान में सबसे आगे निकला डब्ल्यूसीआर का जबलपुर मंडल: एक माह में वसूला 8 करोड़ का रिकार्ड जुर्माना

Leave a Reply