मुंबई टेस्ट: न्यूजीलैंड 62 पर ढेर, गिल के चोटिल होने के बाद ओपनिंग पर उतरे पुजारा, भारत 275 रनों से आगे

मुंबई टेस्ट: न्यूजीलैंड 62 पर ढेर, गिल के चोटिल होने के बाद ओपनिंग पर उतरे पुजारा, भारत 275 रनों से आगे

प्रेषित समय :16:09:01 PM / Sat, Dec 4th, 2021

मुंबई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. जहां पहली पारी में टीम इंडिया को 325 पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड भी पहली पारी में मात्र 62 के स्कोर पर सिमट गई. अश्विन 4 विकेट लेने में सफल रहे. दूसरी पारी में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 0 रन है. भारत के पास कुल बढ़त 275 रनों की है. मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है. शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. इसी कारण मयंक अग्रवाल चेतेश्वर पुजारा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में आए हैं.

भारत में सबसे कम स्कोर

न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 रनों पर ऑलआउट हो गई. कीवी टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे कम स्कोर रहा. इससे पहले साल 2002 में न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 94 पर ऑलआउट हुई थी. इतना ही नहीं किसी भी भारतीय सरजमीं पर भी यह टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा. साल 1987 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 पर ऑलआउट हुई थी.

सिराज ने 13 गेंद में लिए 3 विकेट

पहली पारी में र्हृं की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विल यंग (4) को कैप्टन कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने टॉम लाथम (10) का विकेट हासिल किया. सिराज यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में रॉस टेलर (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया. ये तीनों विकेट युवा तेज गेंदबाज ने सिर्फ 13 गेंदों के अंदर हासिल की. न्यूजीलैंड का चौथा विकेट अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल (8) को आउट कर हासिल किया.

अश्विन का कमाल

14वें ओवर में आर अश्विन अपना पहला ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर हेनरी निकोल्स (7) को बोल्ड कर कीवी टीम का 5वां विकेट हासिल किया. 5 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले जयंत यादव ने भी अपने पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र (4) का विकेट लिया. टी-ब्रेक के बाद अश्विन ने एक ही ओवर में टॉम ब्लंडल (8) और टिम साउदी (0) का विकेट लेकर र्हृं की कमर तोड़कर रख दी. विल सोमरविले (0) का विकेट भी अश्विन ने चटकाया और कीवी टीम को ऑलआउट करने का काम अक्षर पटेल ने काइल जेमीसन (17) को आउट कर किया.

एजाज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

मयंक के विकेट के बाद एजाज ने अक्षर पटेल (52) को एलबीडबलू आउट किया. अक्षर को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और उसमें नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन को हिट कर रही थी. एजाज की ये 8वीं विकेट रही. अपने अगले ही ओवर में एजाज पटेल ने जयंत यादव (12) और मोहम्मद सिराज (4) को आउट कर अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया. एजाज इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बॉलर बने.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई टेस्ट से पहले भारत-न्यूजीलैंड को झटका, दोनों टीमों के कप्तान आउट

अमेरिका में मिले ओमिक्रॉन के 8 केस, विदेशी यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य

वेस्टइंडीज-श्रीलंका टेस्ट: धनंजय डिसिल्वा ने जड़ा 8वां शतक, श्रीलंका की टीम लगातार 9वीं जीत की ओर

एमपी में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट: आरटीपीसीआर टेस्ट में पाजिटिव आने पर मरीज का जीनोम सिक्वेसिंग कराने के आदेश

कानपुर टेस्ट मैच: न्यूजीलैंड ने भारत के हाथों से छीनी जीत, ड्रॉ रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच

Leave a Reply