जबलपुर संभागायुक्त हुये कोरोना संक्रमित: प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

जबलपुर संभागायुक्त हुये कोरोना संक्रमित: प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

प्रेषित समय :12:15:17 PM / Sun, Dec 5th, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के संभागायुक्त चंद्रशेखर बोरकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है. वहीं राहत की बात यह है कि उनके परिवार के चारों सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संभागायुक्त बोरकर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में चिन्हित किए गए सभी लोगों की सैम्प्लिंग की जा रही है.

संभागायुक्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कार्यालय सहित प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया ने संभागायुक्त के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. डॉ कुरारिया के अनुसार संभागायुक्त चंद्रशेखर बोरकर में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं थे. टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उनके चारों परिजनों का टेस्ट करवाया गया. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. संभागायुक्त के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका भी सेम्पल लिया जा रहा है. वहीं उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब भेजा जा रहा है.

संभागायुक्त चंद्रशेखर बोरकर की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है. स्थानीय स्तर पर ही वे संक्रमित हुए हैं. वे संभागायुक्त के साथ-साथ नगर निगम में प्रशासक और मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के कुलपति का भी दायित्व संभाल रहे हैं. अभी उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में होम क्वारंटाइन में रखा गया है. कोविड केयर सेंटर से हेल्थ अपडेट लिया जा रहा है. संपर्क में आए सभी लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर के शातिर बदमाशों ने जबलपुर के दवा व्यापारी से की 30 लाख रुपए की ठगी

जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर एवं नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर का शुभारम्भ 5 दिसम्बर को

जबलपुर में सैलून संचालक ने प्यार में जाल में फंसाकर महिला के साथ किया बलात्कार

जबलपुर में बाड़ी के विवाद पर दम्पति की नृशंस हत्या..!

जबलपुर के किसानों को आवंटित यूरिया खाद् जा रहा था सागर..!

Leave a Reply