पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित इंद्राना मझौली में पुल से हिरण नदी में महिला ने छलांग लगा दी, महिला को नदी में कूदते देख आसपास घूम रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और गोताखोर दल की मदद से महिला की तलाश शुरु करा दी है. महिला के नदी में कूदने की खबर से सनसनी फैल गई. परिजन, रिश्तेदारों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्राना में रहने वाली महिला का अपने पति अखिलेश चक्रवर्ती से घरेलू बातों को लेकर झगड़ा हो गया, झगड़ा इतना बढ़ा कि महिला गुस्से में घर से निकली और कुछ दूर पर पुल से हिरन नदी में छलांग लगा दी, महिला को हिरन नदी में कूदते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, वहीं पति सहित परिवार के अन्य सदस्य तलाश करते हुए पुल पर पहुंचे तो महिला की चप्पलें व शॉल देखा, जिसपर पुलिस को खबर दी गई. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और गोताखोर दल के सदस्यों को बुलाकर महिला की तलाश शुरु करा दी, इधर महिला के नदी में कूदने की खबर से गांव में हड़कम्प मचा रहा, जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-JTPCL के सीईओ के बेटे की शादी में जबलपुर आया जर्मन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मुम्बई के सहायक आयकर आयुक्त के साथ जबलपुर में फर्जीवाड़ा, पकड़ा दिया फर्जी शपथ पत्र
जबलपुर के होटल में मिला रशियन यात्री, मचा हड़कम्प, कोरोना जांच कराने से कर रहा था इंकार
जबलपुर रेलवे स्टेशन के होटल में रुका रशियन यात्री, कोविड जांच कराने पर किया हंगामा
जबलपुर में मेडिकल अस्पताल की नर्स को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..!
जबलपुर के गोरखपुर थाना में ऐसा भी होता है: टीआई ने रोजनामचा में लिख दी एएसपी की रिपोर्ट
Leave a Reply