पलपल संवाददाता, जबलपुर. पूरे भारत में करीब 21 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के लिए समर्पित राष्ट्र्रीय पंजाबी महासंघ की 49 वीं एग्जीक्यूटिव बॉडी मीटिंग रांची झारखंड में संपन्न हुई. बैठक में पंजाबी महासंघ जबलपुर के पीआरओ नितिन भाटिया को सर्वसम्मति से 12 राज्यों से पधारे जोनल प्रेसिडेंट व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया. वहीं धनबाद झारखंड से अमीता भाटिया को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया
राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ का युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आज नितिन भाटिया का प्रथम नगर आगमन हुआ, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पंजाबी महासंघ जबलपुर ने नितिन भाटिया का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर विशेष रूप से इंद्रमोहन भाटिया, राजेश भाटिया, निखिल पाहवा, प्रवीण गुलाटी, रिंकू विज, अरविंद नैय्यर, सुरिंदर सिंह, बाबा भैया, अमन शर्मा, कौशल सूरी, जोगेश भाटिया, अतुल अरोरा, संजय चड्डा, अरविंद आहूजा, आशीष कपूर, वरुण नैय्यर, कपिल खत्री सहित समाज के अन्य कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे. गौरतलब है कि निश्चित ही यह उपलब्धि नितिन भाटिया के साथ ही संपूर्ण पंजाबी महासंघ जबलपुर परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि से न सिर्फ पंजाबी महासंघ जबलपुर का नाम बल्कि मध्य प्रदेश का नाम भी सम्पूर्ण राष्ट्र में गुंजायमान होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में वेयर हाउस में लगी भीड़ आग, 90 लाख का किराना खाक, आग बुझाने में लगे 17 टेंकर
JTPCL के सीईओ के बेटे की शादी में जबलपुर आया जर्मन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मुम्बई के सहायक आयकर आयुक्त के साथ जबलपुर में फर्जीवाड़ा, पकड़ा दिया फर्जी शपथ पत्र
जबलपुर के होटल में मिला रशियन यात्री, मचा हड़कम्प, कोरोना जांच कराने से कर रहा था इंकार
जबलपुर रेलवे स्टेशन के होटल में रुका रशियन यात्री, कोविड जांच कराने पर किया हंगामा
Leave a Reply