अमेरिका प्रत्यर्पित होंगे जूलियन असांजे, अब काटनी पड़ सकती है 175 साल की जेल

अमेरिका प्रत्यर्पित होंगे जूलियन असांजे, अब काटनी पड़ सकती है 175 साल की जेल

प्रेषित समय :18:37:00 PM / Fri, Dec 10th, 2021

लंदन. ब्रिटेन की एक अपीलीय अदालत ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का रास्ता खोल दिया है. निचली अदालत ने विकीलीक्स के संस्थापक के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण के अमेरिकी अनुरोध को खारिज कर दिया था. अपीलीय अदालत के इस फैसले के खिलाफ भी अपील किए जाने की संभावना है. असांजे के वकील उनकी मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर प्रत्यर्पण को चुनौती दे रहे थे.

इस साल की शुरुआत में निचली अदालत के एक न्यायाधीश ने विकीलीक्स द्वारा एक दशक पहले गुप्त सैन्य दस्तावेजों का प्रकाशन किए जाने के मामले में जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी अनुरोध को खारिज कर दिया था. निचली अदालत ने कहा था कि असांजे का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए उन्हें प्रत्यर्पित किया जाना उचित नहीं होगा. हालांकि, अब अपीलीय अदालत का फैसला असांजे के हक में नहीं गया है और प्रत्यर्पण का रास्ता खुल गया है.

अमेरिका ने अपील कर इस धारणा को चुनौती दी थी कि असांजे का मानसिक स्वास्थ्य इतना खराब नहीं है कि वह अमेरिका की न्यायिक प्रणाली का सामना कर सकें. वह इतने भी कमजोर नहीं हैं. वकील जेम्स लुईस ने कहा कि असांजे का गंभीर और स्थायी मानसिक बीमारी का कोई इतिहास नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इतने बीमार नहीं है कि वह खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकें. अमेरिकी अधिकारियों ने ब्रिटिश जजों से कहा कि अगर वे असांजे के प्रत्यर्पण के लिए सहमत होते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाली किसी भी सजा को अमेरिकी जेल में काट सकते हैं.

अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे को 17 जासूसी के आरोपों और विकीलीक्स के हजारों लीक सैन्य और राजनयिक दस्तावेजों के प्रकाशन पर कंप्यूटर के दुरुपयोग के एक आरोप में आरोपित किया है. इन आरोपों में अधिकतम 175 साल की जेल की सजा है. हालांकि लुईस ने कहा इस अपराध के लिए अब तक की सबसे लंबी सजा 63 महीने है. 50 वर्षीय असांजे को फिलहाल लंदन की उच्च सुरक्षा वाली बेलमर्श जेल में रखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक्ट्रेस ने बेटे के साथ खिंचवाई न्यूड फोटो, हुई तीन महीने की जेल

म्यांमार में सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने के आरोप में आंग सान सू की को चार साल की जेल

छत्तीसगढ़ में नाबालिग को गलत कामों के लिए उकसाने युवती भेजती थी अश्लील मैसेज, भेजा गया जेल

39 साल की टीचर ने अपने छात्र और बेटे के दोस्त संग बनाए शारीरिक संबंध, हुई 6 साल की जेल

बलात्कार की फर्जी कहानी के लिए चर्चित लेखिका ने बना दिया आरोपी, निर्दोष ने 16 साल काटी जेल

एंजेला मर्केल युग का हुआ अंत: ओलाफ शॉल्त्स बनेंगे जर्मनी के नए चांसलर

सेक्‍स टेप के चलते बैलन डी ओर अवॉर्ड के मजबूत दावेदार फुटबॉलर करीम बेंजेमा को जेल

गोंडा: शिक्षक मासूम छात्रा को प्राइवेट पार्ट छूने का बनाता था दबाव, भेजा जेल

Leave a Reply