श्रीनगर बस हमले में शहीद हुए तीन पुलिसकर्मी, कॉन्सटेबल रमीज अहमद ने तोड़ा दम

श्रीनगर बस हमले में शहीद हुए तीन पुलिसकर्मी, कॉन्सटेबल रमीज अहमद ने तोड़ा दम

प्रेषित समय :10:06:07 AM / Tue, Dec 14th, 2021

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए सोमवार को शहर के बाहरी हिस्से में पुलिस की बस पर गोलीबारी की. इसमें हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या तीन हो गई है. संसद पर हुए हमले की 20वीं बरसी पर आतंकियों द्वारा की गई कायराना हरकत में 13 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. पुलिस ने देर रात स्पष्ट किया कि हमला जैश ए मोहम्मद  के बनाए कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के तीन आतंकियों ने किया था. पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल भी हुआ है.

बताय गया है कि श्रीनगर बस हमले में शहीद होने वाले तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्सटेबल रमीज अहमद के रूप में हुई है. आतंकी हमले में सहायक उप निरीक्षक गुलाम हसन और शफीक अली भी शहीद हो गए. शहर के बाहरी हिस्से में स्थित जेवान में हुए इस हमले को लेकर राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने भी हमले की कड़ी निंदा की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पंथा चौक क्षेत्र के जेवान में 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर आतंवादियों ने गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि हमले में जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां सोमवार को इनमें से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, तीसरे पुलिसकर्मी रमीज अहमद ने मंगलवार सुबह दम तोड़ा. जान गंवाने वालों में सशस्त्र पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक भी शामिल है.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में दो से तीन आतंकवादी शामिल थे और अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकवादियों ने 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था. हमले की निंदा करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जतायी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पुलिस ने अवैध कसीनो पकड़ा! 3 चार्टेड अकाउंट मिलकर चला रहे थे, ACP के बेटे समेत 3 गिरफ्तार

सिंघु बॉर्डर से 80 फीसदी किसान घर लौटे, 15 दिसंबर तक खाली हो जाएंगे दिल्ली के बॉर्डर

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

पहाड़ों में बर्फ़बारी का दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, अभी और गिरेगा पारा

विजय रैली के बाद आज से दिल्ली के बॉर्डर होंगे खाली, जाने से पहले सीमाओं की सफाई करेंगे किसान

Leave a Reply