जबलपुर/कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) व आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के तत्वावधान में जबलपुर में चल रहे राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ यूनियन की परंपरा के अनुसार यूनियन गीत के साथ हुआ. समापन 17 दिसम्बर शुक्रवार को एआईआरएफ के महासचिव कॉम. शिवगोपाल मिश्रा करेंगे.
आज गुरूवार 16 दिसम्बर को दूसरे दिन कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत के बाद अनुभवी ट्रेड यूनियन एजुकेटर एवं डबलूसीआरईयू कोटा के मंडल उपाध्यक्ष कॉम अजय शर्मा ने ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत विभिन्न मजदूर संगठनों के वर्गीकरण, इतिहास, कार्यप्रणाली तथा इनकी पूरी संघटनात्मक जानकारी विस्तृत रूप से दी
.इसके पश्चात कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं देश के प्रख्यात ट्रेड यूनियन एजुकेटर कॉम राजेन्द्र गिरी ने ट्रेड यूनियन एजुकेशन प्रोग्राम की तैयारी, लैशन प्लान, ट्रेड यूनियन एजुकेटर बनने हेतु आवश्यक व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन एवं प्रेजेंटेशन स्किल इत्यादि पर अपना मार्गदर्शन दिया. सभी प्रतिभागियों ने ग्रुप वर्क और परस्पर संवाद के माध्यम से पूर्ण गंभीरता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.
यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने प्रशिक्षण तकनीक के बारे में प्रतिभागियों को बताया एवम् यूनियन से कर्मचारियों के जुड़ाव एवम् उन्हें संगठित करने के विषय में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया. डिजिटल प्लेटफार्म की उपयोगिता पर भी उन्होंने अपने उद्बोधन पर प्रकाश डाला. कॉम मुकेश गालव के निर्देशन में चल रहे इस कार्यक्रम का संचालन डबलूसीआरईयू यूथ एवं ट्रेड यूनियन एजुकेशन कोऑर्डिनेटर कॉम नरेश मालव ने किया. जबलपुर मंडल अध्यक्ष कॉम बीएन शुक्ला एवं यूनियन के सहायक महामंत्री कॉम मनीष यादव ने भी अनुदेशक के रूप में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम के तीसरे दिन कल 17 दिसंबर को हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव कॉम चंपा वर्मा तथा एआईआरएफ के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा भी स्वयं उपस्थित होकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में डबलूसीआरईयू से जुड़े तीनों मंडलों कोटा, भोपाल और जबलपुर, दोनों वर्कशॉप और मुख्यालय के कुल 50 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा में आपसी कलह ने ली 6 की जान, पांच बेटियों के साथ महिला ने की सुसाइड
समर्थ संत गुरूदेव श्री रामलालजी सियाग का अवतरण दिवस कोटा में धूमधाम से मनाया गया
Leave a Reply