हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना इलाके से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना के मुताबिक एक 16 साल के एक किशोर ने घर में सो रहे माता-पिता की कुल्हाड़ी से हमला किया जिसके बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कुल्हाड़ी हाथ में लिए किशोर यहां नहीं रूका इसके बाद उसने अपने छोटे भाई पर भी हमला किया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. फिलहाल छोटा भाई घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है.
पुलिस ने सिलसिलेवार ढ़ंग से वारदात के बारे में बताया कि आरोपी नोहर थाना इलाके के तहत आने वाले फेफाना गांव का रहने वाला है और नशे का आदी है. घटना के मुताबिक बुधवार की रात उसके माता-पिता इन्द्रा देवी और शीशपाल के साथ 14 वर्षीय छोटा भाई अजय घर में सो रहे थे. आरोपी ने पहले अपने माता-पिता और भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका भाई अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी को सड़क किनारे बैठा पाया जिसके बाद पुलिस के पूछताछ करने पर उसने अज्ञात आरोपी के हमला करने की बात कही. पुलिस ने तुरंत घायल भाई को अस्पताल पहुंचाया और फिर आरोपी के घर पहुंची.
आरोपी के घर उसके माता-पिता के शव देखकर पुलिस हैरान रह गई. शक होने पर पूछताछ की तो नाबालिग ने गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने शवों को वहां से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया. बता दें कि आरोपी के छोटे भाई का हरियाणा के सिरसा के एक अस्पताल में फिलहाल इलाज जारी है. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद पाया कि आरोपी नशे का आदी है जिसे कुछ समय पहले उसके माता-पिता ने नशा मुक्ति केंद्र भेजा था जहां से वह वापस आ गया. ऐसे में फिर से वहीं भेज देने के डर से उसने अपने माता-पिता पर हमला बोल दिया. फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में बारिश का भी अलर्ट
राजस्थान में टला बड़ा रेल हादसा, पटरियों पर दौड़ती बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन के ब्रेक सिस्टम में लगी आग
HMS से संबद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन, की यह मांग
राजस्थान के बीकानेर में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता
राजस्थान के 60 हजार स्टूडेंट्स को मुफ्त यूनिफॉर्म मिलेगी, पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा फायदा
Leave a Reply