अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, यश ढुल होंगे टीम के कप्तान

अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, यश ढुल होंगे टीम के कप्तान

प्रेषित समय :20:28:12 PM / Sun, Dec 19th, 2021

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने रविवार को 14 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. दिल्ली के रहने वाले 19 साल के यश ढुल टीम के कप्तान होंगे. एसके रशीद उपकप्तान बनाए गए हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. 48 मैच खेले जाएंगे.

चार बार की चैम्पियन है टीम इंडिया

टीम इंडिया चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का इतिहास शानदार है. साल 2000 में भारत ने श्रीलंका, 2008 में मलेशिया, 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2018 में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. चार बार चैम्पियन बनने के अलावा भारतीय टीम 3 बार रनर-अप भी रह चुकी है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 15 जनवरी- साउथ अफ्रीका
दूसरा मैच- 19 जनवरी - आयरलैंड
तीसरा मैच- 22 जनवरी - यूगांडा

पूरी टीम इस प्रकार है

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधु, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांग.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- ऋषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीम इंडिया के चार स्टार खिलाड़ियों को लगी चोट, दक्षिण अफ्रीका जाना हुआ कैंसिल

टीम इंडिया एक बार फिर बनी टेस्ट क्रिकेट की बादशाह, जानें वनडे और टी20 में भारत की आईसीसी रैंकिंग

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी 372 रनों से मात, सीरीज की अपने नाम

मुंबई टेस्ट: दूसरी पारी में टीम इंडिया 69/0, कुल बढ़त 332 रन, पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 पर ढेर

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का हुआ ऐलान, अब 26 दिसंबर से शुरू होगा दौरा

Leave a Reply