पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर गढ़ा स्थित एसआरएल लैब में अवैध रुप से कोविड क ी जांच के लिए सेम्पल लिए जा रहे है, इस बात का खुलासा आज उस वक्त हुआ है, जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम के डाक्टर केके वर्मा पहुंच गए, जिन्होने स्वयं मरीज बनकर कोविड की जांच के लिए सेम्पल दिया, जैसे ही लैब के टेक्रिशियन ने सेम्पल लिया, डाक्टर वर्मा की टीम के अन्य डाक्टरों ने दबिश देकर लैब को सील करने की कार्यवाही की. टीम को देखते ही लैब में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई.
बताया गया है कि नई गाइड लाइन के अनुसार कोविड की जांच सिर्फ मुख्य पैथोलाजी लैब में ही जानी चाहिए, इसके बाद भी शहर में कई पैथोलाजी लैब द्वारा कोविड की जांच अवैध तरीके से की जा रही है, स्वास्थ्य अधिकारियों को खबर मिली कि गढ़ा स्थित एसआरएल लैब में भी नियमों की अनदेखी कर कोविड की जांच धड़ल्ले से की जा रही है, जिसके चलते आज डाक्टर केके वर्मा, एहतेशाम अंसारी, विभोर हजारी व प्रियंक दुबे की टीम पहुंच गई, जिसमें डाक्टर वर्मा मरीज बनकर एसआरएल लैब के अंदर पहुंचे, जिन्होने कोविड की जांच के लिए कहा, टेक्रिशियन ने उन्हे कुर्सी पर बिठाया और सेम्पल लेने लगा, जैसे की टेक्रिशियन ने सेम्पल लिया, टीम के अन्य डाक्टरों ने दबिश दे दी, डाक्टरों की टीम को देखते ही लैब के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. टीम के डाक्टरों ने एसआरएल लैब के एरिया मैनेजर को सूचना देते हुए लैब को सील कर दिया. लैब को सील करने की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा, यहां तक कि आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, जबलपुर समेत इन स्टेशनों में बदल जाएगा परिचालन समय
मौसम का बिगड़ा मिजाज: जबलपुर में दिन में छाया अंधेरा, एमपी में कई जिलों में भारी बारिश
जबलपुर में फ्रिज चालू करते ही ब्लास्ट, घर में लगी आग, मची अफरातफरी
जबलपुर के बरगी में ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाली महिला, दो युवतियां गिरफ्तार
Leave a Reply