पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के ग्राम रनगिरी कुण्डम में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब खेत में कार्यरत दम्पति महेन्द्र मसराम व उनकी पत्नी खेमलता पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों गिरकर बेहोश हो गए, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस का डायल 100 वाहन पहुंच गया और दोनों को उपचार के लिए कुण्डम के शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम रनगिरी में मौसम खराब होने के बाद भी महेन्द्र मसराम उम्र 22 वर्ष अपनी पत्नी खेमलता के साथ खेत में काम कर रहा था, इस बीच बिजली चमकने के कारण के दोनों काम छोड़कर खेत में बनी घासफूंस की टपरिया में आकर खड़े हो गए, कुछ पल बाद ही बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों टपरिया के अंदर ही गिरकर बेहोश हो गए, बिजली गिरते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, कुछ लोग पहुंचे और दोनों को किसी तरह बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे डायल 100 वाहन ने दम्पति को कु ण्डम अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों की टीम उनके उपचार में जुट गई, बिजली गिरने के कारण दम्पति के हाथ व पैरों में तेज जलन हो रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में बस के कुचलने से साले की मौत, जीजा गंभीर
जबलपुर में मरीज बनकर एसआरएल लैब पहुंचे डॉक्टर, दिया कोविड का सेम्पल, किया लैब सील..! देखें वीडियो
जबलपुर में वेयर हाउस में हृद्य विदारक हादसा, धान की बोरियों के नीचे दबने से पल्लेदार की मौत
अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, जबलपुर समेत इन स्टेशनों में बदल जाएगा परिचालन समय
मौसम का बिगड़ा मिजाज: जबलपुर में दिन में छाया अंधेरा, एमपी में कई जिलों में भारी बारिश
Leave a Reply