एमपी के जबलपुर में बस के कुचलने से साले की मौत, जीजा गंभीर

एमपी के जबलपुर में बस के कुचलने से साले की मौत, जीजा गंभीर

प्रेषित समय :19:03:40 PM / Tue, Dec 28th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित इंद्राना-मझौली रोड पर यात्री बस ने मोटर साइकल सवार जीजा व साले को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में साले की मौत हो गई, वहीं जीजा के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी बस चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.  

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरसिंगी निवासी बबलू बर्मन ग्राम सिलहटी में आयोजित चंडी मेला घूमने के लिए आए थे, मेला घूमने के बाद बबलू बर्मन अपने साले विनोद उर्फ छोटू की मोटर साइकल में बैठकर गांव जाने के लिए निकले, जब वे इंद्राना से सिलहटी की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान पनागर की ओर यात्रियों को लेकर आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0254 के चालक ने टक्क र मार दी, बस की टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए बस चालक निकल गया, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. खून से लथपथ बबलू बर्मन व उनका साला विनोद सड़क पर पड़े छटपटाते रहे, इस बीच दूसरी मोटर साइकल से रामू बर्मन सहित अन्य पहुंच गए, जिन्होने बबलू व विनोद को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, उस वक्त आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने विनोद बर्मन को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं बबलू की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया, जहां पर बबलू की हालत भी नाजुक बनी हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार भी पहुंच गए थे. इधर पुलिस ने पूछताछ के बाद बस चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में वेयर हाउस में हृद्य विदारक हादसा, धान की बोरियों के नीचे दबने से पल्लेदार की मौत

अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, जबलपुर समेत इन स्टेशनों में बदल जाएगा परिचालन समय

मौसम का बिगड़ा मिजाज: जबलपुर में दिन में छाया अंधेरा, एमपी में कई जिलों में भारी बारिश

जबलपुर में फ्रिज चालू करते ही ब्लास्ट, घर में लगी आग, मची अफरातफरी

WC RAILWAY GM की स्पेशल ट्रेन ने 120 KMPH की स्पीड से किया ट्रेक का ट्रायल, सतना-जबलपुर रेलखण्ड का वार्षिक निरीक्षण

जबलपुर के बरगी में ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाली महिला, दो युवतियां गिरफ्तार

Leave a Reply