गंगापुर सिटी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) कोटा मंडल की वर्ष 2021 की डिविजनल कॉन्फ्रेंस आज मंडल के हिंडौन सिटी स्टेशन पर संपन्न हुई. इस मौके पर न्यू पेेंशन स्कीम के खिलाफ यूनियन नेता गरजे और कहा कि वे गारंटेड पेंशन स्कीम के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. इस मौके पर यूनियन मंडल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए.
इस मौके पर डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने अधिवेशन में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ संसद के आगामी सत्र में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के हजारों युवा कार्यकर्ताओं सहित देशभर के 5 लाख केंद्रीय कर्मचारी एवं विभिन्न मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता संसद का घेराव कर इसे समाप्त कर गारंटीड पेंशन लागू गारंटीड पेंशन लागू करने की मांग के समर्थन में अपनी ताकत दिखाएंगे.
इससे पहले कॉन्फ्रेंस के लिए यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की जोनल सचिव कॉम चंपा वर्मा, मंडल पदाधिकारी कॉम नरेंद्र जैन, श्री प्रकाश शर्मा, राजूलाल गुर्जर सहित सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनशताब्दी एक्सप्रेस से हिंडौन सिटी पहुंचे, जहां यूनियन के मंडल सहायक सचिव कॉम अशोक शर्मा के नेतृत्व में बयाना/हिंडौन शाखा द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए गाजे और जोशीले नारों के साथ विशाल रैली के रूप में सभी को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया.
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने गुना में संपन्न यूनियन की सेंट्रल एजुकेटिव कमेटी (सीईसी) की मीटिंग में लिए निर्णयों से शाखाओं को अवगत करवाया. विशेषकर रेल के निजीकरण और न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ निर्णायक आंदोलन की रूपरेखा तय की. साथ ही संगठनात्मक रूप से ट्रेड यूनियन एजुकेशन क्लास, बडी- बडी कैंपेन तथा मेंबरशिप में वृद्धि पर कार्य योजना तैयार की गई जिस पर उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अनुमोदन किया .
यूनियन मंडल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न
साथ ही इस अवसर डबलूसीआरईयू की कोटा मंडल कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से कॉम मुकेश गालव को मंडल सचिव, कॉम लोकेंद्र मीणा को मंडल अध्यक्ष ,कॉम राकेश मित्तल को कार्यकारी अध्यक्ष , कॉम इरशाद खान को कोषाध्यक्ष , कॉम जी पी सिंह को संगठन सचिव, कॉम नरेंद्र जैन, कॉम जेपी मिश्रा, कॉम गया प्रसाद, कॉम अजय शर्मा तथा कॉम प्रदीप शर्मा को मंडल उपाध्यक्ष तथा कॉम बीएन शर्मा, कॉम पंचम सिंह, कॉम श्रीप्रकाश शर्मा, कॉम राजूलाल गुर्जर तथा कॉम नरेश मालव को सहायक मंडल सचिव चुना गया .
मंडल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता कॉम लोकेंद्र मीणा ने की तथा इस अवसर पर बयाना शाखा सचिव कॉम हेमेंद्र शर्मा, पूर्व मंडल संगठन सचिव कॉम तेज सिंह शर्मा, सहित मनोज, संदीप, विकास शर्मा, डी के त्यागी, संजय चौहान, रमेश नायक, आई डी दुबे, विजय शंकर शर्मा, राजेश चाहर, जनाबुद्दीन, हरी प्रसाद मीणा, ओ पी कटारा सहित सैंकड़ों रेल कर्मी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर के गढ़ाकोटा में शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने मां को जिंदा जलाया, मौत
डबलूसीआरईयू ने रैली निकाली, कोटा डीआरएम आफिस में किया प्रदर्शन, प्रशासन ने मानी मांग
कोटा में हॉस्पिटल विजिट कमिटी की मीटिंग संपन्न, डबलूसीआरईयू ने दिए उपयोगी सुझाव, तत्काल निराकरण
राजस्थान पंचायत चुनाव: कोटा-बारां जिला परिषद में BJP, श्रीगंगानगर और करौली में कांग्रेस का परचम
Leave a Reply