देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल, 24 घंटे में 90,928 नए मामले, ओमिक्रॉन के कुल 2,630 केस

देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल, 24 घंटे में 90,928 नए मामले, ओमिक्रॉन के कुल 2,630 केस

प्रेषित समय :11:19:35 AM / Thu, Jan 6th, 2022

नई दिल्ली. देश में  कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हे रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए. 19,206 रिकवरी हुईं और 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,51,09,286 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,85,401 है. जिसके बाद कुल 3,43,41,009 लोगों की रिकवरी की गई. 325 मौतें के बाद कुल 4,82,876 मौतें हो गई हैं. अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में अब तक 1,48,67,80,227 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.

कल के मुकाबले ये मामले 56.5 फीसदी बढ़े हैं. वहीं कल कोरोना के 58 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान सिर्फ 15,389 मरीज ठीक हो सके थे. जबकि 534 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी.वहीं कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,13,030 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 68,53,05,751 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डेलनाज ईरानी के बाद एक्ट्रेस यामिनी सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कहर! 20 में से 1 व्यक्ति कोरोना का शिकार

जबलपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 70 पाजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प..!

एमपी में कोरोना कहर: नई गाइड लाइन जारी, शादी में 250 से ज्यादा मेहमान नहीं बुला सकेगें, अंतिम यात्रा में 50 को अनुमति

प्रयागराज : ओमिक्रॉन के तांडव के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज भी कोरोना पॉजिटिव

सोनू निगम के साथ बेटा और पत्नी हुए कोरोना संक्रमित, बोले- डरने की बात नहीं है

Leave a Reply